यूपीराज्यलोकल न्यूज़

कांग्रेस के लोकप्रिय नेता जननायक राहुल गांधी जी का जन्म दिन मशाल रोड स्थित कैम्प कार्यालय पर हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

ब्यूरो रिपोर्ट रिजवान सिद्दिकी

भदोही/उत्तर प्रदेश।नेता प्रतिपक्ष माननीय राहुल गांधी जी के जन्मदिवस पर आज कांग्रेस जनो ने मशाल रोड स्थित कैम्प कार्यालय पर हर्षोउल्लास के साथ हाथो मे गुलाब का फूल लिए उन्हे जन्मदिन की मुबारकबाद दिया । इस अवसर पर कांग्रेसियो ने नफ़रत के बाजार मे मुहब्बत की दुकान खोलने के राहुल गांधी के स्लोगन को याद करते हुए कई दुकानो पर जाकर राहुल गांधी के जन्मदिन पर गुलाब का फूल भेट किया इस मौके पर वरिष्ठ नेता मुशीर इक़बाल ने उन्हे जन्मदिन की मुबारकबाद देते हुए कहाकि देश मे भाईचारा, आपसी सौहार्द और अमन शान्ती को कायम करने एवम देश मे गरीबो ,किसानो,मजदूरो, नौजवानो, महिलाओ और छात्रो को वाजिब हक और अधिकार एव सम्मान दिलाने के लिए पूरे देश मे लगभग 4000किलोमीटर पद यात्रा कर एक इतिहास रचने वाले जन नायक राहुल गांधी जी की लम्बी उम्र की कामना की इस अवसर पर मुख्य रुप से जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर दुबे मसूद आलम.महिला कांग्रेस अध्यक्ष शबाना खातून सहित स्वालेह अंसारी मनोज गौतम इज़हार अंसारी आजाद हुसैन परवेज अहमद अंसारी शम्शुल हक हाश्मी आफताब आलम शबाना अंसारी हाजिया खातून जीशान अहमद अब्दुल वाहिद फैजान हाश्मी नदीम अहमद विशाल गौतम मोहम्मद असलम शेख बादशाह खां मुस्तफा सलमानी आदि मौजूद रहे।

: विज्ञापन   –  : प्रवेश प्रारम्भ –
बाबू राम सिंह महाविद्यालय खड़पाथर मुर्ध्वा रेनूकूट सोनभद्र मे विभिन्न विषयों, विभिन्न संकायों मे प्रवेश प्रारम्भ हो गया है । यह महाविद्यालय विगत कई वर्षो से उच्च कोटि की शिक्षा अपने छात्र – छात्राओ को देता आ रहा है। इसलिए आज के छात्रों की यह पहली पसन्द बनी है। इसका फीस स्टेटस भी काफी सरल और आसान है, आदिवासी क्षेत्रों मे दूर – दराज से आने वाले छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहा है। एक बार पुन्ह नये सत्र मे उच्च शिक्षा के लिए छात्र – छात्राओ का प्रवेश प्रारम्भ हो चुका है। संपर्क के लिए दिये गए नम्बरो पर फोन करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!