आत्मा मालिक’ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के माध्यम से पत्रकारों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा दी जाएगी। इस संदर्भ में समझौते पर आत्मा मालिक हॉस्पिटल के सीईओ श्री सुनील पोकळे और ‘वॉइस ऑफ मीडिया’ स्वास्थ्य सेल के प्रमुख भीमेश मुतुला ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर सांसद भाऊसाहेब वाघचोरे, गगन मल्होत्रा, सारिका पन्हाळकर, राजशेखर जी सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे।
सेवा की शुरुआत शिर्डी से; देशभर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार की योजना
दुनियाभर के पत्रकारों के स्वास्थ्य की चिंता करने वाली एक ऐतिहासिक पहल ‘वॉइस ऑफ मीडिया’ (VOM इंटरनेशनल फोरम) द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के तहत संस्था के सभी पत्रकार सदस्य और उनके परिवारजन को मुफ्त चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इस महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य सेवा का शुभारंभ महाराष्ट्र के शिर्डी से हुआ है और आने वाले समय में यह सेवा भारत के सभी राज्यों में और जहाँ-जहाँ वॉइस ऑफ मीडिया का नेटवर्क है, उन सभी देशों में लागू की जाएगी।
वॉइस ऑफ मीडिया, जो एक अंतरराष्ट्रीय पत्रकार संगठन है, और आत्मा मालिक हॉस्पिटल (श्री विश्वात्मक जंगलीदास महाराज ट्रस्ट संचालित) के बीच हाल ही में एक स्वास्थ्य सेवा समझौता संपन्न हुआ। इस समझौते के तहत 7 से 8 लाख पत्रकार सदस्य और उनके परिवार – कुल लगभग 30 से 35 लाख लोगों को पूर्णतः नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
समझौते की औपचारिक घोषणा:
इस समझौते की औपचारिक घोषणा ‘वॉइस ऑफ मीडिया’ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पत्रकार कार्यशाला के समापन अवसर पर आत्मा मालिक हॉस्पिटल के सीईओ श्री सुनील पोकळे द्वारा की गई। इस समझौते पर आत्मा मालिक हॉस्पिटल की ओर से श्री सुनील पोकळे और वॉइस ऑफ मीडिया की ओर से स्वास्थ्य विंग प्रमुख श्री भीमेश मुतुला ने हस्ताक्षर किए।
इस समझौते के अंतर्गत मिलने वाली प्रमुख सेवाएं:
• सामान्य ओपीडी जांच – पूरी तरह मुफ्त
• आईपीडी के तहत सभी उपचार – पूरी तरह मुफ्त
• ब्लड टेस्ट, एक्स-रे, सोनोग्राफी, ईसीजी जैसी मूलभूत जांचें – मुफ्त
• आपातकालीन सेवाएं और सर्जिकल ऑपरेशन – मुफ्त
• स्वास्थ्य शिविर, मानसिक स्वास्थ्य पर मार्गदर्शन, तनाव प्रबंधन – मुफ्त
• वार्षिक स्वास्थ्य जांच पैकेज – मुफ्त
• अस्पताल की फार्मेसी में उपलब्ध दवाओं पर 50% की छूट
यह सभी सेवाएं वॉइस ऑफ मीडिया का सदस्यता प्रमाणपत्र और पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर ही उपलब्ध होंगी।
भविष्य की योजना:
इस उपक्रम के अंतर्गत अगले एक वर्ष में यह स्वास्थ्य सेवा महाराष्ट्र के सभी प्रमुख शहरों, देश के सभी राज्यों, तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वॉइस ऑफ मीडिया नेटवर्क वाले सभी देशों में शुरू की जाएगी।
संगठन की पहल:
पत्रकारों के अधिकारों, सुरक्षा और सामाजिक कल्याण के लिए कार्यरत ‘वॉइस ऑफ मीडिया’ (VOM इंटरनेशनल फोरम) का यह एक महत्वपूर्ण सामाजिक उपक्रम माना जा रहा है। संगठन का उद्देश्य केवल पत्रकारों को आर्थिक और व्यावसायिक रूप से सशक्त करना नहीं है, बल्कि उनके और उनके परिवार के स्वास्थ्य की संपूर्ण देखभाल भी करना है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल म्हस्के ने जानकारी दी कि यह सेवा राज्य के अंतिम छोर तक के पत्रकारों तक पहुँचाई जाएगी। इस सेवा की शुरुआत हो चुकी है, ऐसा राज्य समन्वयक कुमार कडलग और गोरक्ष मदने ने बताया।
“यह पहल पत्रकार साथियों और उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी स्वीकार करने की शुरुआत है। यह सेवा पूरे देश और विदेशों में विस्तारित की जाएगी।”
— संदीप काळे, संस्थापक अध्यक्ष, वॉइस ऑफ मीडिया व VOM इंटरनेशनल फोरम
विज्ञापन