‘वो मैं करूंगा…’, चिराग पासवान ने दिए स्पष्ट संकेत, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर अटकलें तेज हैं। मीडिया से उन्होंने कहा कि वे पार्टी के फैसले का पालन करेंगे। ऐसे में अब चिराग पासवान किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इसे लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म होता जा रहा है। इस संबंध में उनकी पार्टी की ओर से भी प्रस्ताव आया है।
चिराग पासवान ने दिया बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर मीडिया के सवाल का जवाब।
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उतरेंगे या नहीं? चिराग पासवान किस सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे? क्या चिराग पासवान को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा? ऐसे तमाम सवाल इन दिनों सोशल मीडिया ही नहीं, सियासी गलियारों में भी तैर रहे हैं।
अब इस तरह के सवालों के जवाब में चिराग पासवान ने अपनी स्थिति कुछ स्पष्ट की है। उनका कहना है कि जो भी आदेश उन्हें अपनी पार्टी की ओर से मिलेगा, वह उसका पालन करेंगे। इसके साथ ही चुनावी सीट को लेकर भी चिराग पासवान ने मीडिया को अपनी प्रतिक्रिया दी है।
विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं चिराग पासवान?
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने सोमवार को दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए इस बड़े सवाल का स्पष्ट जवाब तो नहीं दिया। परंतु उन्होंने अपनी मंशा साफ कर दी।
( विज्ञापन –
प्रवेश प्रारम्भ –
बाबू राम सिंह महाविद्यालय खड़पाथर मुर्ध्वा रेनूकूट सोनभद्र मे विभिन्न विषयों, विभिन्न संकायों मे प्रवेश प्रारम्भ हो गया है । यह महाविद्यालय विगत कई वर्षो से उच्च कोटि की शिक्षा अपने छात्र – छात्राओ को देता आ रहा है। इसलिए आज के छात्रों की यह पहली पसन्द बनी है। इसका फीस स्टेटस भी काफी सरल और आसान है, आदिवासी क्षेत्रों मे दूर – दराज से आने वाले छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहा है। एक बार पुन्ह नये सत्र मे उच्च शिक्षा के लिए छात्र – छात्राओ का प्रवेश प्रारम्भ हो चुका है। संपर्क के लिए दिये गए नम्बरो पर फोन करे। )
उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पार्टी की इस पर जो भी राय होगी, उसका मैं जरूर पालन करूंगा। फिलहाल अभी इस पर और चर्चा होना बाकी है। चिराग के इस जवाब से सियासी गलियारों में हलचल तेज है।
पासवान ने स्पष्ट संकेत दिया है कि उनकी पार्टी बिहार के विधानसभा चुनाव में पूरी दमखम के साथ उतरेगी। ऐसे में चर्चा है कि एनडीए में रहते हुए चिराग की पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटों की अपनी डिमांड को आगे बढ़ाएगी।
किस सीट पर चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान?
चिराग पासवान बिहार में किस विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे, यह अभी स्पष्ट नहीं है। मीडिया की ओर से इस संबंध में उनसे पूछा गया कि आपने कहा है कि आप सामान्य सीट से चुनाव लड़ेंगे और आपकी पार्टी ने भी यह फैसला लिया है।
इस सवाल के जवाब में उन्होंने बस इतना ही कहा कि ये प्रस्ताव पार्टी की तरफ से आया है। सियासी गलियारों में इस संबंध में चर्चा है कि चिराग पासवान ने एनडीए को स्पष्ट संकेत दिए हैं। यह चुनाव की तैयारी है। चर्चा और मांग यह भी है कि चिराग को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाया जाए।
लोजपा (रामविलास) ने कहा- चिराग लड़ेंगे चुनाव
बता दें कि इससे पहले बीते रोज लोजपा (रामविलास) के मुख्य प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट ने स्पष्ट कहा था कि चिराग पासवान बिहार में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।
भट्ट ने पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए फैसले के हवाले से कहा कि चिराग पासवान को विधानसभा चुनाव में उतारने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया है।
वहीं, दूसरी ओर चिराग पासवान के बहनोई और सांसद अरुण भारती ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा कर कहा था कि चिराग पासवान सामान्य सीट से चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में स्पष्ट है कि लोजपा (रामविलास) संदेश देना चाहती है कि चिराग पूरे बिहार का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं।