
भदोही/उत्तर प्रदेश। मिशन शक्ति अभियान के तहत अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा हेतु जनपदीय पुलिस एंटीरोमियो टीम द्वारा लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही थाना औराई पुलिस टीम द्वारा बालिकाओं व महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करने व अश्लील गाना गाने वाले 03 आरोपियों किया गिरफ्तार शासन द्वारा बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा व महिला जागरूकता एवं सशक्तिकरण के दृष्टिगत चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत अभिमन्यु मांगलिक ,पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु जनपदीय पुलिस टीम एवं गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा प्रतिदिन मंदिर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर गश्त कर बालिकाओं महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूकता एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है एवं अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । उक्त निर्देश के क्रम में थाना औराई पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.07.2025 को थाना औराई क्षेत्र अंतर्गत चेकिंग व देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई कि बीकानेर स्वीट हाउस के बगल 03 युवकों द्वारा रास्ता पकड़कर आने जाने वाली लड़कियों व महिलाओं को देखकर अश्लील शब्दो का प्रयोग कर टिप्पणी कर रहे है एवं अश्लील गाने गा रहे है सूचना पर पुलिस टीम द्वारा 1.अली मोहम्मद पुत्र वकिल अहमद निवासी खमरिया थाना जनपद भदोही उम्र 20 वर्ष 2. सैफ पुत्र महफूज अली निवासी माधोसिंह थाना औराई जनपद भदोही उम्र 20 वर्ष 3. इसरत अली पुत्र सराफत अली निवासी माधोसिंह थाना औराई जनपद भदोही उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0-306/2025 धारा- 296 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता* 1अली मोहम्मद पुत्र वकिल अहमद निवासी खमरिया थाना औराई जनपद भदोही उम्र 20 वर्ष
2.सैफ पुत्र महफूज अली निवासी माधोसिंह थाना औराई जनपद भदोही उम्र 20 वर्ष 3.इसरत अली पुत्र सराफत अली निवासी माधोसिंह थाना औराई जनपद भदोही उम्र 21 वर्ष गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 सदानन्द सिंह मय हमराह
हे0का0 फसी हुज्जमा सिद्दीकी