
ब्यूरो रिपोर्ट रिजवान सिद्दिकी
भदोही/उत्तर प्रदेश। आगामी श्रावण मेला/कांवड यात्रा 2025 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत श्री शैलेश कुमार, जिलाधिकारी भदोही एवं श्री अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा संयुक्त रूप से जनपद भदोही क्षेत्रान्तर्गत मुख्य कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश-
आज दिनांक 02.07.2025 को श्री शैलेश कुमार,जिलाधिकारी भदोही एवं श्री अभिमन्यु मांगलिक,पुलिस अधीक्षक भदोही, श्री कुंवर वीरेंद्र मौर्य अपर जिलाधिकारी, श्री शुभम अग्रवाल,अपर पुलिस अधीक्षक भदोही एवं अन्य अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से आगामी श्रावण मेला/कांवड यात्रा 2025 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद भदोही क्षेत्रान्तर्गत मुख्य कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर समस्त तैयारी पूर्ण कर उचित व्यवस्थापन करने हेतु तथा सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबन्द करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान यातायात व्यवस्था, ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट, कांवड़ शिविरों एवं वाहन पार्किंग के लिए चिन्हित स्थानों, बैरिकेटिंग व्यवस्था, कांवड़ मार्ग पर लगाये जा रहे चेतावनी/सांकेतिक बोर्ड एवं मेडिकल कैम्प के लिए चिन्हित स्थानों का निरीक्षण किया गया । कांवड़ यात्रा मार्गों को अतिक्रमण मुक्त, पुलिस पिकेट तैनात करने और पुलिस गश्त बढानें, सीमावर्ती जनपदों से सामन्जस्य स्थापित कर कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को और भी सुदृढ़ किये जाने, कांवड़ मार्ग पर कांवड़ यात्रियों को होने वाली असुविधाओं के दृष्टिगत सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर समय से अवगत कराये जाने एवं ड्यूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मी कांवड़ यात्रियों के प्रति सौहार्दपूर्ण/विनम्र व्यवहार करने एवं सेवा भाव से अपने कर्तव्यों का दृढ़ता पूर्वक निर्वहन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।