ओबरा पहुँचे कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल , अपना दल एस के प्रदेश उपाध्य्क्ष के बड़े भाई स्वर्गीय कृष्णानंद सिंह को किया श्रद्धा सुमन अर्पित

वीरेंद्र कुमार /आर.एन सिंह ( संवाददाता)
ओबरा / सोनभद्र -आज उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ओबरा पहुंचकर आनद पटेल दयालु प्रदेश उपाध्यक्ष अपना दल एस युवा मंच के ओबरा आवास पर उन्होंने उनके बड़े भाई स्वर्गीय कृष्णानंद सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और पूरे परिवार को सांत्वना दिया।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि अपना दल एस एक संगठन नहीं बल्कि एक परिवार है और कभी भी किसी भी जरूरत पर पूरा संगठन श्री दयालु के परिवार के लिए खड़ा रहेगा।
उन्होंने स्वर्गीय कृष्णानंद सिंह के बड़े बेटे और छोटे बेटे को भी पूरा सहयोग देने की बात कही और कहा कि किसी भी तरह की कोई दिक्कत हो तो हमसे अपने चाचा श्री दयालु के माध्यम से मिलें।
एक मां के लिए उसका बेटा खोना बहुत ही दु:खद होता है इस दु:ख की घड़ी में पूरा अपना दल एस परिवार आनद पटेल दयालु के साथ खड़ा है।
मंत्री जी को आवास पर देखकर आनद पटेल दयालु की माता और पूरा परिवार भावुक हो गया मंत्री जी की आंखों से भी आंसू आ गए।
जिसके क्रम में आनद पटेल दयालु ने बताया कि मंत्री जी कार्यकर्ताओं के सुख दु:ख में बड़े भाई की भूमिका निभाते हैं और समय समय पर यह एहसास भी कराते हैं यह हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, जिलाध्यक्ष अंजनी पटेल, जनाब महताब आलम प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मंच, प्रीति सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जनाब सिब्बु शेख जिला उपाध्यक्ष, विनोद यादव जिला उपाध्यक्ष, संतोष कनौजिया जिला सचिव, पूर्व जिला सचिव दिनेश केसरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विकास कुमार गौड़, राजकुमार यादव, शिव दत्त दुबे आदि लोग मौजूद रहे।