संगठित गिरोह बनाकर ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते व खेलाते हुए कुल 19 जुंआरी गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट रिजवान सिद्दिकी

भदोही/उत्तर प्रदेश। थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत एन0आर0एस0 वेडिंग लॉन के कमरे में अनाधिकृत रूप से संगठित गिरोह बनाकर ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते व खेलाते हुए कुल 19 जुंआरी गिरफ्तार मालफड़ व जामा तलाशी से कुल-₹2,11,987/- नगद व 4 अदद ताश की गड्डी बरामद कार्यवाही के दौरान लॉन में खड़ी 06 अदद मोटरसाइकिल जिसका मौके पर वैध कागजात न होने पर 207 एमवी एक्ट किया गया सीज अब तक की बड़ी कार्यवाही करते हुए जुआ खेलने व खेलाने के संगठित गिरोह को गिरफ्तार कर जनपद में पहली बार धारा 112 बीएनएस व 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभिमन्यु मांगलिक,पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद में जुंआ के पूर्णतया रोकथाम हेतु निर्देश के क्रम में शुभम अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में व अशोक कुमार मिश्रा क्षेत्राधिकारी भदोही के नेतृत्व में दिनांक – 13/14.07.2025 की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक भदोही व एस.ओ.जी. की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एन0आर0एस0 वेडिंग लॉन निजामपुर मामदेवपुर मर्यादपट्टी के कमरे के अंदर संगठित गिरोह बनाकर राहुल बरनवाल व उसके सहयोगी शमशाद अहमद, पप्पू मंसूरी के द्वारा ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर अनधिकृत रूप से जुंआ खेलते व खेलाते हुए 19 जुंआरियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा जुंआरियों की जामा तलाशी से ₹2087/- व मालफड़़ ₹2,09,900/- सहित कुल ₹2,11,987/- नगद व *4 अदद ताश के गड्डी बरामद किया गया है तथा कार्यवाही के दौरान लॉन में खड़ी 06 अदद मोटरसाइकिल जिसका मौके पर वैध कागजात होने के कारण 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में आरोपियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-324/2025 धारा-112 बीएनएस व 3/4 सार्वजनिक जुंआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
1.राहुल सोनकर पुत्र विनोद सोनकर निवासी रजपुरा बरवसपुर थाना व जिला भदोही उम्र 25 वर्ष
2.राहुल सोनकर पुत्र मंगल सोनकर निवासी बरवसपुर रजपुरा थाना व जिला भदोही उम्र 25 वर्ष
3.जमुना बिन्द उर्फ रामचंद्र पुत्र विनोद बिन्द निवासी अछवर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही उम्र 25 वर्ष
4.फूलचंद गौतम पुत्र मुरली गौतम निवासी अछवर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही उम्र 45 वर्ष
5.गोलई उर्फ प्रेम बहादुर बिन्द पुत्र रामखिलावन निवासी अछवर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही उम्र 50 वर्ष
6.बबलू गौतम पुत्र लच्छन धारी निवासी अछवर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही उम्र 29 वर्ष
7.शनि बिन्द पुत्र विजय निवासी भाला गिरिया थाना चौरी जनपद भदोही उम्र 25 वर्ष
8.पप्पू मंसूरी पुत्र मो0 जलील अली मंसूरी निवासी वधवा मर्यादपट्टी थाना भदोही जनपद भदोही उम्र करीब 40 वर्ष
9.सरफराज पुत्र आजाद निवासी जलालपुर नई बस्ती थाना भदोही जनपद भदोही उम्र करीब 26 वर्ष
10.राहुल बरनवाल पुत्र अश्विनी वरनवाल निवासी मर्यादपट्टी मदर हेलीना रोड थाना व जनपद भदोही उम्र करीब 40 वर्ष
11.रज्जाक पुत्र अल्ताफ निवासी तकिया कल्लन शाह थाना व जनपद भदोही उम्र करीब 37 वर्ष
12.विराट बिन्द पुत्र चन्द्रशेखर निवासी घमहापुर थाना व जनपद भदोही उम्र करीब 24 वर्ष
13.प्रमोद कुमार गौतम पुत्र स्व0 शिवशंकर निवासी अछवर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही उम्र करीब 31 वर्ष 14.अनिसुख रहमान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी आइसडीह थाना जमालपुर जनपद दरभंगा बिहार , हाल पता अनिल दूबे का मकान बाटा वाली गली निजामपुर रोड भदोही उम्र करीब 48 वर्ष15.संतलाल सरोज पुत्र रघुनाथ निवासी मामदेवपुर थाना व जनपद भदोही उम्र करीब 44 वर्ष
16.शमशाद अमहद पुत्र शमशुद्दीन निवासी आमनपुर पूरे रहीम थाना व जनपद भदोही उम्र करीब 46 वर्ष
17.भरत मौर्या पुत्र धर्मराज मौर्या निवासी उगापुर थाना औराई जनपद भदोही उम्र करीब 40 वर्ष
18.शफीक अहमद पुत्र शीश अली निवासी गुलाम इशापुर मशाल रोड थाना व जनपद भदोही उम्र करीब 40 वर्ष 19.जयकुमार बिन्द पुत्र इंद्रजीत निवासी अछवर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही उम्र करीब 28 वर्ष
गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामदगी
4 अदद ताश की गड्डी मालफड़ व जामा तलाशी से कुल ₹2,11,987/- रुपये तथा 6 मोटरसाइकिल एमवी एक्ट में सीज गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक भदोही सच्चिदानंद पांण्डेय, उ0नि0 मनोज कुमार राय, उ0नि0 संतोष कुमार सिंह, मु0आ0 अजय सिंह, आ0 अभिषेक पाल, आ0 शाहरुख खान, आ0 अनूप कुमार, आ0 योगेश कुमार, मु0आ0 चालक अजीत यादव थाना व जनपद भदोही
एसओजी पुलिस टीम-
निरी0 श्याम बहादुर यादव ,मु0आ0 धीरेंद्र श्रीवास्तव ,मु0आ0 हरिकेश यादव ,मु0आ0 बृजेश सिंह सूर्यवंशी , मु0आ0 नागेंद्र यादव, आ0 हिमांशु सिंह,आ0 प्रवेश कुमार ,आ0 सुनील कनौजिया ,आ0 अहम सिंह,आ0 सेराफुल हसन ,आ0 प्रत्यूष पाठक ,मु0आ0चा0 हरिओम प्रसाद !