टॉप न्यूज़धर्मयूपी

सावन मास में कावर यात्रा को सकुशल सम्पन्न करने हेतु जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने धर्मगुरूओं व अधिकारियों के साथ की समन्वय बैठक

विष अमृत संवाददाता

कावर यात्रा के दौरान किसी भी नई परम्परा की न की जाये शुरूआत-जिलाधिकारी

सोनभद्। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे सावन मास में कावर यात्रा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु धर्मगुरूओं व अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कावर यात्रा के दौरान शुद्ध पेयजल, जन स्वास्थ्य सुविधा, पार्किंग आदि की व्यवस्था सुचारू ढंग से सुनिश्चित की जाये ।
जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर जहाॅ पर कावर यात्रियों द्वारा जलाभिषेक किया जाता है वहाॅ पर साफ-सफाई व्यवस्था के साथ ही विद्युत आपूर्ति निर्धारित स्टोर के अनुरूप सुनिश्चित की जाये और उन्होने कहा कि विजयगढ़ किले पर सोलर लाईट लगाने का कार्य चल रहा है शीघ्र ही वहा पर पुलिस प्रशासन द्वारा सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये जायेगें, जिला पंचायत विभाग द्वारा वहा पर विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी नगर पालिका परिषद द्वारा साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये । इसी क्रम में उन्होनें कहा कि शिवद्वार धाम परिसर के आस पास साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये कावर यात्रियों के स्वास्थ्य सम्बन्धित कोई समस्या होने पर उनके इलाज हेतु एम्बुलेन्स व डॉक्टर की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुनिश्चित करायी जाये और उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में समुचित व्यवस्था करते हुए पूरी तैयारी कर लें, ताकि सवान मास कावर यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने में किसी प्रकार की समस्या न होने पायें, इसके लिए सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जायें। समन्वय बैठक में सोनभद्र जिले के धर्मगुरूजन मौजूद रहे। इस मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आगामी दिनों में सावन मास कावर यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के मकसद से धर्मगुरूओं व कावर यात्रा के अध्यक्ष से वार्ता किया और यात्रा को सकुशल मनाने के लिए आने वाले समस्याओं के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर धर्मगुरूओं द्वारा कावर यात्रियों के आने-जाने में समस्या, सड़क, विद्युत तार, बैरिकेटिंग व अन्य बिन्दुओं पर अपने-अपने सुझाव जिला प्रशासन के समक्ष रखा गया, उन्होंने सम्बन्धित क्षेत्रों के धर्मगुरूओं द्वारा दिये गये सुझाओं को तत्काल अमल में लाते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किये। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में यह सुनिश्चित की जाये कि कावर यात्रा में निकलने वाले कावरियों के साथ निकलने वाले डी0जे0 अधिक ऊंचाई पर न हों, अधिक ऊंचाई पर होने पर बिजली के खम्भे तार आदि में छू जाने की संभावना रहती है, जिस कारण से अनेकों प्रकार की घटनाएं हो जाती हैं, इसलिए डी0जे0 की ऊंचाई निर्धारित मानक के अनुरूप सुनिश्चित की जायें।


इस दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान बजने वाले डी0जे0 में किसी प्रकार की अश्लील गानें न बजाये जायें, भक्ति गीत, भजन कीर्तन के गीत ही बजाये जाये, उन्होंने कहाकि 11 जुलाई, 2025 से सावन मास प्रारंभ हो रहा है, 23 जुलाई, 2025 को महापर्व है, इस दौरान मंदिर परिसर में महिला व पुरूष दर्शनार्थी के आने-जाने हेतु अलग-अलग मार्ग की व्यवस्था कर ली जाये एवं बैरिकेटिंग की भी व्यवस्था कर ली जाये, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनावश्यक अफवाह या ट्वीट न किये जाये, आपत्ति जनक पोस्ट से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त होती है तो उसके सम्बन्ध में प्रशासन को सूचना उपलब्ध करायें। सोशल मीडिया पर अनाधिकृत पोस्ट करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। कावड़ यात्रा के दौरान अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन न किया जाये। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनिल, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन त्रिभूवन नाथ त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह, उप जिलाधिकारी घोरावल, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, सुरेश पाठक, सम्बन्धित थानों के सी0ओ0 व धर्मगुरूगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!