सरकार की लाभकारी योजनाओ का जन जन तक पहुँचाना ही हमारा कार्य – सत्येन्द्र कुमार बारी (बीनू)

पिछड़ा राज्य आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा दो दिन का सोनभद्र दौरा सम्पन्न, जनपद मे की कई बैठके,
सोनभद्र / उत्तर प्रदेश। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उ0प्र0 सदस्य सत्येन्द्र कुमार बारी (बीनू) का जनपद सोनभद्र में 9 व 10 जुलाई, 2025 को भ्रमण/जनचैपालन कार्यक्रम निर्धारित है। सदस्य द्वारा 09 जुलाई, 2025 को मध्यान्ह 12.00 बजे वीआईपी गेस्ट हाउस पिपरी सोनभद्र में संबंधित अधिकारीगणो के साथ बैठक किया , अपरान्ह 02.00 बजे वीआईपी गेस्ट हाउस पिपरी में सभासदो के साथ बैठक कर सभासदो को हो रही परेशानियों से अवगत हुए साथ ही पिपरी नगर पंचायत के अधिशाषि अधिकारी भोला नाथ मौर्या से फोन पर बात कर सभासदो को हो रही परेशानियो से अवगत कराते हुए दिया दिशा निर्देश,
नंदलाल वर्मा, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उ0प्र0 सदस्य सत्येन्द्र कुमार बारी (बीनू) , पृभाकर् गिरी, प्रदीप सिंह पिंटू प्रेम रावत
पत्रकार वार्ता मे उन्होंने कहा की मेरा उदेश्य है पिछड़ा वर्ग आयोग पद पर रहते हुए प्रदेश के कोने कोने मे जाकर समाज का वह वर्ग जो आज भी वंचित है, आज भी शोषित है और आज भी अपने आप को दबा महसूस करता है, उन वर्गो के बीच जाकर के बताया की उनके साथ सरकार खड़ी है, जो कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है, सरकार द्वारा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा पिछड़े वर्ग के लिए बहुत से लाभकारी योजना चला रही है जिसको जान कर खुद और समाज के अन्य लोगो तक इन लाभकारी योजनाओ को पहुँचाने का आप लोग कार्य करे जिससे समाज के हर तबके का विकास और लाभ पहुँच सके।
विष अमृत के प्रधान संपादक को सम्मानित करते हुए, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उ0प्र0 सदस्य सत्येन्द्र कुमार बारी (बीनू) ,
उनसे जब पूछा गया की विपक्ष द्वारा पीडीए के नाम पर या जाती पाती के नाम पर समाज को बाटने का जो काम कर रही उसपर क्या कहेंगे ?
नंदलाल वर्मा, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उ0प्र0 सदस्य सत्येन्द्र कुमार बारी (बीनू) ,प्रेम रावत
सत्येन्द्र कुमार बारी (बीनू) सदस्य – पिछड़ा राज्य आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा बताया की हमारे मुख्यमंत्री योगी जी का सदैव कहना है की बटोगे तो कटोगे, इसलिए हम समाज मे बटकर नही बलिक मिलकर रहना है, ये देश सभी का है और इसमें सभी का अधिकार है लेकिन हमारा केवल रहने का अधिकार है इसपर हम सीमित नही रहना है , यदि ये हमारा देश है और हमारा घर है हमारा परिवार है, तो हमारे मन मे ये भाव होना चाहिए की हमारा भी इस देश के प्रति उत्तर दायित्व है, कर्तव्य है जिनका पालन हमे करना चाहिए।
दुद्धि को जिला बनाने वाले और 2017 के चुनाव मे घोषणा कर जिला बनाने की बात करने पर पूछे जाने पर सत्येन्द्र कुमार बारी (बीनू) ने बताया की इस बात की हमे जानकारी नही है हाँ अब ज्यादा से ज्यादा जानकारी एकत्र कर सरकार तक इस बात को अपने माध्यम से पहुँचाने का काम करूँगा ।
इसके बाद सायं 04.00 बजे जनचैपाल कार्यक्रम होटल पद्मिनी राधाकृष्ण मंदिर के सामने थाना पिपरी में बिजली विभाग के एसडीओ, राजस्व अधि० व स्थानीय थाना प्रभारी के साथ बैठक किया । इसी प्रकार से 10 जुलाई, 2025 को सुबह 10.00 बजे राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उ0प्र0 सदस्य ग्राम-बडहोर, पो० असनहर, ब्लाक व थाना बभनी में आयोजित जनचैपाल में प्रतिभाग किया, इसके पश्चात सदस्य द्वारा अपने गन्तव्य के लिए रवाना हों गए ।