क्राइमयूपी

थाना पिपरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,

दो नफर अभियुक्तगण के कब्जे से 240 पेटी में 3644 शीशी कुल 2153.52 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब किमत 18.4 लाख व एक अदद कन्टेनर ट्रक किमत 35 लाख, व 50,000/- रूपया नगद, 02 अदद एन्ड्रायड मोबाइल बरामद किया गया।

 

रेनूकूट सोनभद्र के पिपरी थाने अंतर्गत मुर्ध्वा मोड से कुछ दूरी पर मुखवीर के सटीक जानकारी पर एक कंटेनर मे अलग से केबिन रूपी बाक्स बनाकर उसमे 240 पेटी अग्रेजी शराब की लोड कर ले जा रहे वाहन के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, बताते चले कि वाहन के कंटेनर मे इस प्रकार से बाक्स बनाया गया था की बाहर से गेट खोलकर देखने पर खाली दिख रहा था, बिल्कुल फिल्मी स्टाइल मे गुप्त तरीके से लगभग 4 फिट लंबाई मे से कमकर केविन बनाया गया था , और ऊपर से दो बाई दो का लगभग ढक्कन खोला गया था जो पकड़ मे नही आ सकता, मगर पिपरी पुलिस के मुश्तैदी से उक्त वाहन पकड़ाई । और जब गैस कटर की सहायता से काटा गया तो अठारह लाख की अग्रेजी शराब के शीशी से भरा पेटी निकाला गया, जिसे पुलिस द्वारा जब्बत कर न्यायालय भेज दिया गया।


पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी के कुशल मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान अवैध मादक पदार्थ की बिक्री व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के सम्बन्ध में प्र०नि० सत्येन्द्र कुमार राय मय हमराहियान उ0नि0 राजेश चौबे चौकी प्रभारी रेनुकूट मय हमराह थाना हाजी से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में हाईटेक तिराहा पर मौजूद थे कि मुखबिरी सूचना मुर्धवा रनटोला मुख्य मार्ग दिनांक-20.03.2025 समय-10.15 बजे, 02 नफर अभियुक्त 1. रामदयाल पुत्र सदराम निवासी गंगाला, विशनोईओ की ढाणी, सोढ़ो का वास, थाना चौहटन जिला बाड़मेर राजस्थान उम्र करीब 39 वर्ष, व 2. राजू राम पुत्र वरसीन्गा राम निवासी विशनोईओ की तला, थाना रामसर जिला बाड़मेर राजस्थान उम्र करीब 39 वर्ष मैकडावल नं० । ओरिजनल व्लेडेड बिस्की जिसकी मात्रा 375 मिली, कुल 09 पेटी, 261 शीशी कुल 81.00 लीटर, 2. मैकडावल नं)। ओरिजनल ब्लेडेड बिस्की जिसकी मात्रा 180 मिली, कुल 18 पेटी, 864 शीशी कुल 155.52 लीटर, 3. मैकडावल नं0 1 ओरिजनल ब्लेडेड बिस्की जिसकी मात्रा 750 मिली, कुल 59 पेटी, 708 शीशी कुल 531 लीटर, 4. मेकडावल नं० । ओरिजनल डिलक्स बिस्की जिसकी मात्रा 750 मिली. कुल 41 पेटी, 492 शीशी कुल 369 लीटर, 5. इम्पीयल ब्लू रिजर्व ग्रेन बिस्की जिसकी मात्रा 750 मिली, कुल 85 पेटी, 1020 शीशी कुल 765 लीटर, 6. इम्पीयल ब्लैक इक्स्लूसिब कलेक्शन बिस्की जिसकी मात्रा 750 मिली, कुल 28 पेटी, 336 शीशी कुल 252 लीटर अंग्रेजी अवैध शराब व 50,000 रुपया बरामद कर थाना पिपरी जनपद सोनभद्र पर मु0अ0स0-150/2025 धारा-318(4) BNS B 60/63/72 Ex Act का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा० न्यायालय भेजा गया।

मुकदमा विवरण

मु0अ0स0-150/2025 धारा-318(4) BNS, 60/63/72 Ex Act थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।

नाम पता अभियुक्त-

1. रामदयाल पुत्र सदराम निवासी गंगाला, विशनोईओ की ढाणी, सोढ़ो का वास, थाना चौहटन जिला बाडमेर राजस्थान उम्र करीब 39 वर्ष

2. राजू राम पुत्र वरसीन्गा राम निवासी विशनोईओ की तला, थाना रामसर जिला बाड़मेर राजस्थान उम्र करीब 39 वर्ष

वाछित अभियुक्त

1. वाहन स्वामी कान्ति भाई पुत्र उदेसीन जाला निवासी नावा विराटवाडा, मोतीजेर, खेडा गुजरात

2. दिनेश (अरविन्द) पुत्र पेमाराम निवासी चौहटन थाना चौहटन जिला बाड़मेर राजस्थान

बरामदगी का विवरण:-

अभियुक्तगण के कब्जे से 240 पेटी में 3644 शीशी कुल 2153.52 लीटर अवैध अग्रेजी शराब किमत 14.4 लाख व एक अदद

कन्टेनर ट्रक किमत 35 लाख, व 50,000/- रूपया नगद, 02 अदद एन्ड्रायड मोबाइल बरामद

अपराधिक इतिहास

1. मु0अ0स0-150/2025 धारा-318(4) BNS,60/63 72 Ex Act थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-

1. प्रभारी निरीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार राय थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।

2.30नि0 राजेश जी चौबे चौकी प्रभारी रेनूकूट, थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।

3. हे0का0 महेश कुमार सरोज थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।

4. हे0 का मनीष कुमार सिंह थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।

5. का() अजीत कुमार थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।

6. का0 राम बाबू सोनकर धाना पिपरी जनपद सोनभद्र।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!