मछली मारने गए व्यक्ति का मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम,
विषअमृत संवाददाता -आर.एन.सिंह

ओबरा / सोनभद्र – स्थानीय थाना क्षेत्र के मालवीय नगर निवासी शंकर साहनी पुत्र रामदेव साहनी रेणुका नदी में मछली मारने गया था। जिसकी नदी में डूबने के कारण मौत हो गई थी। गत शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद पुलिस स्थानीय नाविक और एसडीआरएफ की टीम द्वारा शव को ढूंढने की लगातार कोशिश की जा रही थी। काफी खोजबीन के बाद रविवार के दिन उक्त व्यक्ति का शव नदी किनारे झाड़ियां में फंसा मिला। शव मिलते ही युवक के घर में कोहराम मच गया और परिजन रोते विलखते नदी की तरफ दौड़ पड़े । बताते चलें कि मृतक व्यक्ति को तैरना नहीं आता था और नदी में पहली बार मछली मारने गया था। मछली मारने के दौरान किसी तरह युवक नदी में गिर गया और वहीं उसकी दर्दनाक मौत हो गई ।
जिसका शव आज रविवार के दिन सुबह-सुबह झाड़ियां में फंसा मिला। मौके पर ओबरा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ मौजूद रहे।