यूपीरक्तदान शिविरलोकल न्यूज़

शहीद दिवस पर हिण्डाल्को में लगा रक्तदानियों का मेला, 105 लोगों ने किया रक्तदान

विष अमृत संवाददाता

रेणुकूट, 22 मार्च। नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट्स के कैंपेन संवेदना-2 के अंतर्गत हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट और प्रयास एक मुहिम जिंदगी बचाने की रक्तदाता समूह, द्वारा विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हिण्डाल्को मनोरंजनालय हॉल में किया गया। संवेदना-2 के अंतर्गत पूरे भारतवर्ष में 16 मार्च से 30 मार्च तक शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के 94 वें शहादत दिवस पर 2400 रक्तदान शिविरों के माध्यम से 150000 यूनिट्स ब्लड एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है और इस कैंपेन का राष्ट्रीय प्रोजेक्ट डायरेक्टर हिंडालको में कार्यरत श्री दिलीप दुबे को बनाया गया है। हिण्डाल्को में आयोजित रक्तदान शिविर में 105 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया वहीं 138 रक्तदाताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। इस रक्तदान शिविर में वनिता समूह की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।


रक्तदान शिविर का शुभारम्भ संस्थान के मुखिया श्री समीर नायक ,क्लस्टर एच आर हेड श्री जसबीर सिंह, ईआर हेड श्री अजय सिन्हा, सिक्योरिटी हेड कर्नल रोहित कुमार शर्मा (सेनि.), हिण्डाल्को हॉस्पिटल की सीएमओ डॉ नीलम त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके उपरान्त श्री समीर नायक, कर्नल रोहित शर्मा (सेनि.), श्री रोहित गुरिजाला, श्री आदित्य बर्मन, श्री संजीव कुमार, श्री संजय सिंह, श्री शिवम लहरी, श्री अलिंद तिवारी, वही प्रयास फाउंडेशन के संस्थापक श्री दिलीप दुबे ने 59 वी बार रक्तदान कर मिशाल पेश की। वहीं कपल रक्तदान करने वालों में सुनीता ,अमित शर्मा, प्रियदर्शनी सुभाशीष चक्रवर्ती, शिखा बिपिन सिंह, सुशीला पारस नाथ, नीलम उमेश मौर्या, अर्चना संजीव अग्रवाल, बबिता- बृजेश चौहान, रेखा जय प्रकाश कुशवाहा, मालिनी हिमांशु पांडेय, ममता गोपाल सिंह , सुशीला नवीन सैनी रहे। साथ ही वनिता समूह की तरफ से मनीषा सिंह, सोनाली दास, अनुपम सिंह, पूनम श्रीवास्तव, कंचन सोनी, सारिका सिंह, रानी सिंह, सुरभि, प्रियंका सिंह, प्रियंका पाठक आदि महिलाओं ने पहली बार रक्तदान कर मिशाल पेश की जिसके लिए उन्होंने अपनी कॉर्डिनेटर श्रीमती राजश्री वर्मा को अपना अपना प्रेरणास्रोत बताया, साथ ही बड़ी संख्या में हिंडालको कर्मचारी व नगर वासियों ने बढ़-चढ़ कर शामिल हुए।
इस अवसर पर श्री समीर नायक ने कहा कि हिंडालको व प्रयास रक्तदान समूह मिलकर समाज को रक्तदान करने के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इसी मिशन के अंतर्गत यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था। क्लस्टर एच.आर. हेड श्री जसबीर सिंह ने कहा कि यह समाज के लिए बहुत सराहनीय पहल है, इससे अधिक से अधिक कर्मचारियों को जुड़ना चाहिए। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ई आर हेड श्री अजय सिन्हा एवं एच आर विभाग के श्री शिवम लहरी का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!