कनहर नदी में नहाने गये 10 वर्षीय बालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस जाँच में जुटि
जिला संवाददाता

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश- जनपद के विंढमगंज थाना अंतर्गत कुदारी धोरपा गांव में गुरुवार सुबह दोस्तों संग कनहर नदी में नहाने गये 10 वर्षीय बालक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार वह अपने तीन दोस्तों संग घर से करीब 500 मीटर दूर कनहर नदी में नहाने गया था।जहाँ नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया उसे डूबता देख दोस्तों में हड़कंप मच गया और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया ।
चीख-पुकार सुनकर आस-पास से गुजर रहे लोगों ने नदी में जाकर आदित्य की तलाश शुरू कर दिया । जिसके काफी देर बाद उसे बरामद भी कर लिया गया लेकिन तब-तक उसकी सांसें थम चुकी थी। बेटे के मौत की खबर सुनते ही उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।पुलिस मामले की जांच में जुटी ।