टॉप न्यूज़देश

चीन, केक और चाइनीज सूप… राहुल गांधी ने संसद में उठाया बॉर्डर का मुद्दा; अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार

विष अमृत संवाददाता

चीन, केक और चाइनीज सूप… राहुल गांधी ने संसद में उठाया बॉर्डर का मुद्दा; अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार
चीन और भारत के संबंधों को 75 साल पूरे होने के अवसर पर मंगलवार को भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने नई दिल्‍ली स्थित चीन के दूतावास पहुंचे थे। वहीं इस मामले पर राहुल गांधी ने लोकसभा में टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि क्या विक्रम मिसरी चीनी दूतावास में हमारे सैनिकों की शहादत का केक काटने गए थे।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उठाया सीमा विवाद का मुद्दा तो अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया।
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी में लोकसभा में बहस के दौरान चीन का मुद्दा उठाया। हालांक, चीन पर बोलते हुए उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसपर सियासी हंगामा खड़ा हो गया। राहुल गांधी ने चीन के राजदूत के साथ विदेश सचिव विक्रम मिसरी के केक काटने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने कहा, “चीन ने चार हजार किलोमीटर ले लिए, बीस जवान शहीद हुए, लेकिन विदेश सचिव चीन के राजदूत के साथ केक काट रहे हैं। पीएम और राष्ट्रपति चीन को खत लिख रहे हैं। ये बात सरकार नहीं चीन का राजदूत बता रहा है। चीनी दूतावास में क्या हमारे सैनिकों की शहादत का केक काटने गए थे विक्रम मिसरी। बता दें कि केक काटने वाली एक फोटो चीन के एंबेसडर ने 1 अप्रैल को पोस्ट की थी।

अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार
वहीं, अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि अक्साई चिन किसकी सरकार में चीन के पास गया है। तब हिंदी चीनी भाई-भाई कहते रहे और आपकी पीठ में छुरा घोंपा गया। डोकलाम की घटना के समय कौन चीन के अधिकारियों के साथ चाइनीज सूप पी रहा था और सेना के जवान के साथ खड़े नहीं हुए।
राजीव गांधी फ़ाउंडेशन ने चीनी अधिकारियों से पैसे आख़िर क्यों लिए?

कांग्रेस बताए की ऐसी क्या मजबूरी थी कि अक्साई चिन को चीन ने हथिया लिया और आप हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठे रहे?

डोकलाम संकट के समय कांग्रेस के नेता सेना के साथ खड़े होने के बजाय चीनी अधिकारियों के साथ आख़िर क्यों…
चीनी दूतावास क्यों गए थे विक्रम मिसरी?
बता दें कि चीन और भारत के संबंधों को 75 साल पूरे होने के अवसर पर मंगलवार को भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने नई दिल्‍ली स्थित चीन के दूतावास पहुंचे थे। विदेश सचिव ने कहा कि दोनों देशों के बीच साढ़े सात दशक के आखिर में नई और आशाजनक शुरुआत हुई है। साथ ही कहा कि दोनों देशों ने कई मुद्दों को सुलझा लिया है और दोनों देश मिलकर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!