धर्मयूपीराज्य

कन्याएं मां दुर्गा का प्रतीक : मंदिर समिति।

बीजपुर संवाददाता

बीजपुर/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित रिहंदेश्वर महादेव मंदिर, एनटीपीसी, रिहंदनगर में नवरात्रि एवं रामनवमी का त्योहार बड़े हीं धूमधाम से मनाया गया। आज सुबह छः बजे से दस बजे तक नवरात्रि व्रत पूजन एवं नवाह पारायण के उपरांत हवन किया गया। अवनीश पांडे एवं सोनी पांडे मुख्य यजमान की भूमिका में रहे। परियोजना प्रमुख श्री अनिल श्रीवास्तव, महाप्रबंधक श्री संजय असाटी, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन श्री बी के पांडे, मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री संजीव खेड़ा, उपाध्यक्ष श्री योगेश त्रिपाठी, महासचिव प्रमोद द्विवेदी मंदिर समिति के सदस्यों के साथ ध्वज पूजन कर उसे मंदिर प्रांगण में स्थापित किया। उसके बाद मां सिद्धिदात्री की आरती की गई। तत्पश्चात भगवान श्री सीताराम के विग्रह की पूजा अर्चना करने के बाद बारह बजे श्री राम जन्मोत्सव मनाया गया। “भये प्रगट कृपाला दीन दयाला, कौसल्या हितकारी ” के गायन से पूरा मंदिर प्रांगण भक्तिरस में सराबोर हो गया। राम जन्मोत्सव के बाद कन्या पूजन किया गया। कार्यकारी निदेशक अनिल श्रीवास्तव एवं वर्तिका महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती शिखा श्रीवास्तव महाप्रबंधक संजय असाटी, ब्रजकिशोर पांडे एवं मंदिर समिति के सदस्यों तथा श्रद्धालुओं द्वारा छोटी-छोटी सैकड़ों कन्याओं को हलवा पूरी एवं चना खिलाकर उनका पूजन किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष संजीव खेड़ा ने बताया कि सनातन धर्म में कन्याओं को मां दुर्गा का प्रतीक माना जाता है।

उपाध्यक्ष योगेश त्रिपाठी ने बताया कि कन्याओं की पूजा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती है और भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती है। मंदिर समिति के महासचिव प्रमोद द्विवेदी ने कहा कि कन्या पूजन करने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है। मंदिर समिति के मिडिया प्रभारी अनन्त मोहन ने बताया कि रिहंदेश्वर महादेव मंदिर में जगत के पालनहार भगवान विष्णुजी के सातवें अवतार श्री राम का जन्मोत्सव बड़े हीं धूमधाम से मनाया गया। कार्यकारी निदेशक अनिल श्रीवास्तव वर्तिका महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती शिखा श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से रामलला की पूजा अर्चना की और पालने की डोर पकड़कर झूलाया। मानव संसाधन विभाग के मुखिया ब्रजकिशोर पांडे ने कहा कि भगवान राम सद्गुणों के प्रतीक माने जाते हैं। हम सभी को अपने जीवन में उनके सिद्धांतों और आदर्शों को अपनाना चाहिए। उसके बाद प्रसाद वितरण के साथ महाप्रसाद का आयोजन किया गया। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। जय श्री राम, जय मां दुर्गे, जय भवानी तथा हर-हर महादेव के नारे से पूरा मंदिर प्रांगण गूंजायमान हो गया। इस अवसर पर मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष संजय कुमार, राकेश राय, अनिल त्रिपाठी, रामानंद यादव, रामजी द्विवेदी, के बी पाठक, रिंकेश उपाध्याय, ओम प्रकाश यादव, अमित त्रिपाठी, पवन कुमार आदि के साथ सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!