क्राइमयूपीलोकल न्यूज़

सराहनीय कार्य थाना जगदीशपुर एवं स्वाट/सर्विलांस टीम अमेठी

प्रमुख संवाददाता-अरशद अली खान

मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भण्डाफोड़, चोरी की 05 मोटरसाइकिलों के साथ 05 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 02 तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद ।
पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री हरेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना श्री अतुल कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनांक 15.04.2025 को श्री धीरेन्द्र कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक थाना जगदीशपुर मय हमराह व उ0नि0 अनूप कुमार सिंह प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम अमेठी मय हमराह तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान क्षेत्र में मौजूद थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग नया बाईपास ग्राम सिधियावां के पास चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ खड़े हैं । उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर द्वारा क्षेत्र में मौजूद जगदीशपुर थाने की 02 अन्य पुलिस टीम को मौके पर पहुंचने के लिये बताया गया । प्रभारी निरीक्षक मय हमराही द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर 05 संदिग्ध व्यक्तियों को घेर कर पकड़ लिया गया । नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम गोविन्द पुत्र संतराम नि0 मोहल्ला गांधीनगर कस्बा व थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष, दूसरे ने विपिन पुत्र नकछेद नि0 मोहल्ला गांधीनगर कस्बा व थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष व तीसरे ने आनन्द कुमार पुत्र अमर नि0 मोहल्ला गांधीनगर कस्बा व थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष, चौथे ने आदित्य कुमार पुत्र छब्बा नि0 मोहल्ला गांधीनगर कस्बा व थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 22 वर्ष व पांचवे ने दीप कुमार पुत्र स्व0 मोहन नि0 मोहल्ला गांधीनगर कस्बा व थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 23 वर्ष बताया । अभियुक्त आदित्य की तलाशी से कब्जे से 01 तमंचा 01 कारतूस 315 बोर व अभियुक्त दीप कुमार की तलाशी से कब्जे से 01 तमंचा 01 कारतूस 315 बोर बरामद हुआ ।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग मिलकर थाना क्षेत्र जगदीशपुर, कमरौली व आस-पास के थानो व जिलो में एक साथ जाकर मोटरसाइकिल चोरी करते हैं । चोरी की मोटरसाइकिल की पहचान छुपाने व पकड़े जाने से बचने के लिये हम लोग मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट बदलकर नकली नंबर प्लेट लगा देते हैं या खरोच देते हैं । मोटरसाइकिल को एक जगह इक्ट्ठा करके बेच देते हैं । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर नया बाईपास के किनारे बाउंड्री की आड़ में छिपाकर रखी गयी चोरी की 05 मोटरसाइकिल बरामद की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तों ने बरामद मोटरसाइकिल में से 1.राइडर संख्या यूपी 41 आर 9038 को दिनांक 23.10.2024 को थानाक्षेत्र जगदीशपुर के कस्बा निहालगढ़ से एक बरामदे से, 2.मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे यूपी 44 एएच 7428 को दिनांक 24.01.2025 को थानाक्षेत्र जगदीशपुर के पालपुर में एक घर के सामने से, 3.टीवीएस अपाचे बिना नंबर प्लेट को वर्ष 2024 में थानाक्षेत्र कमरौली के लपकटना से चोरी करना बताया तथा मोटरसाइकिल 4.होण्डा यूपी 32 ईसी 9227 व 5.हीरो स्प्लेण्डर प्लस बिना नंबर प्लेट को कुछ समय पूर्व चोरी किया था जिसका स्थान व समय याद नहीं है । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता –
1. गोविन्द पुत्र संतराम नि0 मोहल्ला गांधीनगर कस्बा व थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष ।
2. विपिन पुत्र नकछेद नि0 मोहल्ला गांधीनगर कस्बा व थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष ।
3. आनन्द कुमार पुत्र अमर नि0 मोहल्ला गांधीनगर कस्बा व थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष ।
4. आदित्य कुमार पुत्र छब्बा नि0 मोहल्ला गांधीनगर कस्बा व थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 22 वर्ष । ।
5. दीप कुमार पुत्र स्व0 मोहन नि0 मोहल्ला गांधीनगर कस्बा व थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 23 वर्ष ।
बरामदगी-
1. राइडर संख्या यूपी 41 आर 9038 (मु0अ0सं0 284/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना जगदीशपुर से संबन्धित)
2. मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे यूपी 44 एएच 7428 (मु0अ0सं0 24/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना जगदीशपुर से संबन्धित)
3. टीवीएस अपाचे बिना नंबर प्लेट (मु0अ0सं0 163/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना कमरौली से संबन्धित)
4. होण्डा यूपी 32 ईसी 9227
5. हीरो स्प्लेण्डर प्लस बिना नंबर प्लेट
6. 02 तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाहीः-
1. मु0अ0सं0 284/24 धारा 303(2), 3174(2), 317(4), 338, 336(3), 340(2), 319(2), 318(4) बीएनएस थाना जागदीशपुर जनपद अमेठी ।
2. मु0अ0सं0 24/25 धारा 303(2), 3174(2), 317(4), 338, 336(3), 340(2), 319(2), 318(4) बीएनएस थाना जागदीशपुर जनपद अमेठी ।
3. मु0अ0सं0 163/24 धारा 303(2), 3174(2), 317(4), 338, 336(3), 340(2), 319(2), 318(4) बीएनएस थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
4. मु0अ0सं0 113/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
5. मु0अ0सं0 114/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक थाना जगदीशपुर धीरेन्द्र कुमार यादव जनपद अमेठी ।
2. उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार मिश्र थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
3. उ0नि0 संजीव कुमार सिंह थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
4. उ0नि0 शिवबक्श सिंह थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
5. उ0नि0 विधान चन्द यादव थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
6. उ0नि0 महेन्द्र सिंह थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
7. हे0का0 भूपेश कन्नौजिया थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
8. हे0का0 वीरेन्द्र सिंह थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
9. हे0का0 नरेन्द्र यादव थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
10. का0 कमल दीक्षित थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
11. का0 गुरूशरण यादव थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
12. का0 अवनीश कुमार थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
13. का0 नीरज थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
14. का0 विनय तिवारी थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
15. का0 प्रदीप पाठक थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
16. का0 अजय कुमार थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
स्वाट/सर्विलांस टीम-
1. उ0नि0 अनूप कुमार सिंह प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम अमेठी ।
2. हे0का0 आलोक सिंह स्वाट टीम अमेठी ।
3. का0 मनीष कुमार स्वाट टीम अमेठी ।
4. का0 शिवराम स्वाट टीम अमेठी ।
5. का0 जय हिन्द स्वाट टीम अमेठी ।
6. का0 सिकन्दर खान स्वाट टीम अमेठी ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त आदित्य
1. मु0अ0सं0- 61/21 धारा 379, 411 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
2. मु0अ0सं0- 80/21 धारा 411, 414, 420 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
3. मु0अ0सं0- 208/22 धारा 380, 411 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
4. मु0अ0सं0- 238/22 धारा 380, 411 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
5. मु0अ0सं0- 193/22 धारा 379, 411, भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी
अभियुक्त आनन्द कुमार
1. मु0अ0सं0- 61/21 धारा 379, 411 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
2. मु0अ0सं0 73/21 धारा 379, 411 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
3. मु0अ0सं0 80/21 धारा 411, 414, 420 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
4. मु0अ0सं0 205/22 धारा 380 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
5. मु0अ0सं0 408/21 धारा 2/3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
6. मु0अ0सं0 133/22 धारा 380,411,457 भादवि थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी ।
अभियुक्त विपिन
1. मु0अ0सं0 206/23 धारा 9/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!