टॉप न्यूज़यूपीराज्यरोजगार मेला

योगी सरकार काशी में करने जा रही रोजगार का महाकुम्भ, युवाओं को घर में नौकरी देने का संकल्प हो रहा पूरा

वृहद रोजगार मेले में राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय 40 से अधिक कंपनियां देंगी नौकरियां

3 मई को चिरईगांव ब्लाक के खण्डेश्वरी बाबा इंटर कॉलेज के पास लगेगा रोजगार मेला

योगी सरकार काशी में रोजगार महाकुम्भ का आयोजन करने जा रही है। सरकार का युवाओं को घर में नौकरी देने का संकल्प पूरा हो रहा है। यह मेला स्थानीय युवाओं के लिए रोज़गार के नए द्वार खोलेगा और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय करीब 40 से अधिक कंपनियां रोजगार के अवसर लेकर आ रही है । योगी सरकर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में भी संविदा पर नौकरी पाने का अवसर दे रही है। वृहद् रोजगार मेले में 7 हज़ार से अधिक युवाओ को नौकरी दने का लक्ष्य है। रोजगार मेले में अधिकतम सालाना सैलरी 3 लाख तक होगी। वृहद रोजगार मेले का आयोजन 3 मई को 2 बजे से चिरईगांव,ब्लाक के खण्डेश्वरी बाबा इंटर कॉलेज के बगल के मैदान में होगा। इस मौके पर पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को उ.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाओं के अंतर्गत लाभ वितरण किया जाएगा और सभी निर्माण श्रमिकों के लिए श्रमिक पंजीयन नवीनीकरण कैंप एवं जागरूकता हेतु विशाल कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा।

बेहतर कानून व्यवस्था ,कनेक्टिविटी और मजबूत मूलभूत ढांचे के कारण कंपनियां वाराणसी में युवाओं को नौकरी देने के लिए खुद उनके शहर तक आ रही है। करोना काल में योगी सरकार ने अपने शहर में नौकरी दिलाने का वादा किया था, उसे लगातार पूरा कर रही है वाराणसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने जानकारी दिया कि वृहद रोजगार मेले में 40 से अधिक बहुराष्ट्रीय व राष्ट्रीय कंपनियां प्रतिभाग करेगी। जिसमे 7 हज़ार से अधिक जॉब ऑफर दिया जाना प्रस्तावित है। प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों रोजगार संगम पोर्टल पर और ऑन स्पॉट भी पंजीयन करा सकते है। इस मेले में नामी कंपनियां भाग लेंगी। इसमें आईटी , निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, बैंकिंग, पर्यटन और सेवा ,सुरक्षा आदि क्षेत्र की प्रमुख कंपनियां युवाओं की भर्ती करेंगी।

रोजगार मेले में प्रमुख प्रतिभाग करने वाले कंपनियां

एल एंड टी कंपनी ,इफको ,एसबीआई ,पीएनबी,बैंक ऑफ बड़ोदा ,होटल ताज ,टाटा मोटर्स महिंद्रा,टीवीएस, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक,ओरबेल इलेक्ट्रॉनिक्स ,आरके सोलर यूपी राज्य परिवहन निगम में संविदा पर चालक की भर्ती ,डिक्सन इंटरनेशनल नोएडा ,एसआईएस सिक्योरिटी ,राष्ट्रीयकृत बैंक,ऑटोमोबाइल कंपनी, सिक्योरिटी सलूशन कंपनी ,टेक्सटाइल, फुटवियर, सर्विस सेक्टर, रियल एस्टेट, सेल्स एंड मार्केटिंग,आईटी सॉफ्टवेयर, एजुकेशन, जैसे कई सेक्टर से जुड़ी प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी।

रोजगार मेले में कौन हो सकता है शामिल

अभ्यर्थी को अपने साथ बायोडाटा (फोटो, आधार कार्ड आदि) लाना आवश्यक है। वृहद रोजगार मेला में हाईस्कूल / इंटर/ स्नातक/ परास्नातक/आई०टी०आई०/
डिप्लोमा / एम०बी०ए०/ बी०बी०ए०/ बी टेक आदि उत्तीर्ण अभ्यर्थी
निःशुल्क रूप से प्रतिभाग कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!