यूपीराज्यलोकल न्यूज़

शिक्षक सद्भाव मिलन समारोह का आयोजन

जिला संवाददात

दुद्धी / सोनभद्र – तहसील अंतर्गत श्री राजा बरियार शाह खेल मैदान के सभागार कक्ष में आज पूरे सोनभद्र के माध्यमिक शिक्षकों का तीसरा शिक्षक सद्भाव मिलन समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे सभी क्षेत्रों से आए विद्वान शिक्षको का स्वागत किया गया।और कार्यक्रम के संयोजक डॉ अजय कुमार यादव राजकीय हाई स्कूल पड़वनिया एवं आए हुआ शिक्षकों ने आदर्श इंटरमीडिएट कालेज महुली के हाई स्कूल एवं इंटर में विद्यालय टॉप 3 परीक्षार्थीयों को माला फूल एवं मेडल पहना कर सम्मानित किया गया।
इसके बाद शिक्षक सद्भाव मिलन समारोह के संयोजक डॉ अजय कुमार ने कुशल संचालन करते हुए आए हुआ प्रधानाचार्य ,प्रधानाध्यापक,शिक्षकों को मंच पर आमंत्रित किया की वे शिक्षा को किस तरह से आगे बढ़ाए और छात्र छात्राओं को किस प्रकार की शिक्षा दिया जाए ,जिससे अपने परिवार,विद्यालय,जनपद और प्रदेश में छात्र छात्राओं को यूपी बोर्ड की परीक्षा में स्थान लाया जाए।इस बात को लेकर सभी उपस्थित शिक्षकों ने बारी बारी से अपना विचार व्यक्त करते हुए इस बात पर बल देते हुए कहा कि सबसे पहले विद्यालय में सभी शिक्षकों को आपसी समाजस्य होना आवश्यक है जिससे जो हमारी जिम्मेदारी है कि हम एक शिक्षक हैं तो हमारा दायित्व है कि हम वे सभी बच्चों को एक समान शिक्षा दे ,उसके जाती पाती पर ध्यान न देते हुए उसे एक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के रूप से देखे।


आज के समाज में विद्यार्थी को कैसे शिक्षा दे ,उसे किस मिट्टी के तरह उसका चुनाव करे कि सुंदर से सुंदर घड़े की तरह उसका निर्माण किया जा सके। किसी शिक्षक ने कहा कि छात्र छात्राएं सुदूर क्षेत्रों से गरीब परिवार के बच्चे आते है और उनके पास पढ़ने के लिए किताब पहने के लिए ड्रेस ,नहीं है तो उसे हम चाहे तो अपने वेतन से हर माह पांच सौ रुपए हम बच्चों के किताब से ड्रेस का खर्च करके बच्चों को पढ़ाया जा सकता है।
यह सोनभद्र के चोपन में जन्म लेकर शिक्षक सद्भाव मिलन समारोह आज तीसरा मिलन झारखंड बार्डर से सटा महुली खेल मैदान में हुआ,।
आए हुए सभी शिक्षकों ने अपना अपना विचार शिक्षा के प्रति रखा जो सोनभद्र के प्रतिभावान छात्रों को खोज करना है इस शिक्षक सद्भाव यात्रा का मुख्य उद्देश्य हैं। डा 0आनंद गौतम ने जाती पाती से ऊपर उठ कर शिक्षा देने से संबंधित गीत को अपने मधुर आवाजों से लोगो को प्रेरित किया ,वही राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी के शिक्षक महेंद्र कुमार यादव ने भी गीत के माध्यम से लोगो को अपने कर्तव्यों एवं दायित्व को बताया ।अंत में जिला स्काउट कमिश्नर सत्यनारायण कन्नौजिया ने सभी आए हुए शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर राजकीय शिक्षक ,रामरक्षा कंपोजिट विद्यालय दीघुल, डॉ0आनंद गौतम,उदय राज,राजकीय हाई स्कूल,शरद कुमार मौर्य प्रधानाध्यापक ,जय बहादुर सिंह राजकीय हाई स्कूल चौना,संजय कुमार,दिग्गविजय सिंह यादव,महेंद्र कुमार यादव राजकीय इंटर कालेज दुद्धी,राज कुमार ,सुनील कुमार यादव राजकीय हाई स्कूल बैरखड़,अशोक कुमार सिंह,प्रभाकर राव,लाल साहब यादव राजकीय हाई स्कूल मधुबन, लिंकन राजकीय हाई स्कूल पिपरहर,आशीष कुमार कंपोजिट विद्यालय जपला,विमल कुमार प्राथमिक विद्यालय भूतहीया,लालमणि यादव, प्रशांत यादव,राजकीय हाई स्कूल जुगैल,राकेश कुमार कन्नौजिया प्रधानाचार्य ,कृष्ण मुरारी आदर्श इंटरमीडिएट कालेज महुली दुद्धी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!