इलाज मे लापरवाही से महिला की मौत, चिकित्सक सहित अस्पताल संचालक फरार-
ब्यूरो रिपोर्ट:-अंकित कुमार पाठक

इलाज मे लापरवाही से महिला की मौत, चिकित्सक सहित अस्पताल संचालक फरार-
सोनभद्र:-सोनभद्र में फिर एक बार झोलाछाप डॉक्टर व चिकित्सालय की लापरवाही सामने आई है। जहां एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं डॉक्टर व अस्पताल संचालक ने अपना पल्ला झाड़ने के लिए अपने ही एंबुलेंस से वाराणसी रेफर कर दिया जहां डॉक्टर ने पीड़िता को देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मोहनी गांव की है जहाँ रविवार को उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मोहनी गांव की कलावती (55)पत्नी गिरधारी केवट को पेट दर्द व दस्त होने पर रविवार की भोर में नगर में संचालित एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान कलावती की हालत बिगड़ गई और उसकी सांस थम गई। परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप चिकित्सक ने लापरवाही पूर्वक इंजेक्शन दवा उपचार किया, जिससे कलावती की मौत हो गई। लेकिन अपना पल्ला झाड़ने के लिए बेवजह अनजान बनते हुए उसे अपने क्लीनिक के ही एंबुलेंस से बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया। जहां पर बीएचयू के चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।
घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। शव को लेकर परिजन उसी एंबुलेंस से घोरावल पहुंचे। इसके बाद ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार व मृतका के परिजन कोतवाली पहुंच गए। वही निजी अस्पताल के एंबुलेंस चालक ने अपने क्लीनिक मे सूचना दिया। घटना की जानकारी होते ही चिकित्सक व संचालक शटर गिराकर फरार हो गए।
घटना की सूचना पर शिवद्वार चौकी इंचार्ज राम ज्ञान यादव ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए देर शाम पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मर्चरी हाउस भेज दिए। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि मृतका के पति गिरधारी की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।