
प्रिय नागरिकों,
आपकी सुरक्षा, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
दिनांक 07/05/2025 को प्रातः 9:00 बजे से 11:00 बजे तक, जनपद सोनभद्र में “सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल” आयोजित की जा रही है। यह केवल एक पूर्व नियोजित अभ्यास है, न कि कोई वास्तविक आपातकालीन स्थिति या हमला।
इस ड्रिल का उद्देश्य:
जनसामान्य को हवाई हमले या आपदा जैसी परिस्थितियों में सुरक्षित रहने के तरीकों की जानकारी देना।
लोगों को सचेत, आत्मनिर्भर और मानसिक रूप से तैयार बनाना।
सुरक्षा एवं आपातकालीन प्रबंधन तंत्र की प्रभावशीलता का मूल्यांकन करना।
आपसे विनम्र अनुरोध:
घबराएं नहीं — यह केवल एक प्रशिक्षण अभ्यास है।
अफवाहों पर ध्यान न दें — सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से फैल रही भ्रामक खबरों से सावधान रहें।
सही जानकारी साझा करें — जागरूकता फैलाएं, भ्रम नहीं।
किसी भी प्रकार की जानकारी, संदेह या सहायता के लिए तुरंत अपने नजदीकी थाना, चौकी या डायल 112 पर संपर्क करें।
इस मॉक ड्रिल को एक सकारात्मक अवसर के रूप में लें —
सीखें, समझें और भविष्य के लिए तैयार रहें।
हमारा लक्ष्य है:
एक जागरूक, सशक्त और संगठित समाज का निर्माण।
कृपया इस संदेश को अपने परिवार, पड़ोस, मित्रों, बुजुर्गों और युवाओं तक अवश्य पहुँचाएं।
आपकी सजग भागीदारी ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
तुर्रा तिराहा नगर पंचायत पिपरी थाना पिपरी क्षेत्र में उपस्थित जन सामान्य को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के संबंध में जानकारी दी गई
राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज तुर्रा थाना क्षेत्र पिपरी में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के बारे में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को उपस्थित व अन्य नागरिकों को जागरूक किया गया तत्पश्चात सायरन बजाकर सुरक्षित शेल्टर लेने का अभ्यास भी बच्चों से कराया गया
आदित्य बिरला इंटर कॉलेज रेणुकूट थाना पिपरी में उपस्थित बच्चों को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के बारे में जागरूक किया गया साथ ही सायरन बजाकर मॉक ड्रिल का अभ्यास भी करवाया गया, शेल्टर लेने का अभ्यास कराया गया
रिहंद डैम क्षेत्र में सीआईएसएफ के साथ मार्च अप
सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के संबंध में ब्रीफिंग