विवादों के बीच आया तेज प्रताप का पहला रिएक्शन, खुशी से झूम उठेगा लालू परिवार
राजद से निष्कासित विधायक तेज प्रताप यादव ने विवाद के बाद आज एक्स पर एक पोस्ट किया। तेज प्रताप ने एक्स पर पोस्ट कर तेजस्वी और राजश्री को बधाई दी और भतीजे को आशीर्वाद दिया। तेजस्वी ने भी सोशल मीडिया पर बेटे की तस्वीर साझा करते हुए खुशी जताई।
तेज प्रताप यादव ने एक्स पर किया पोस्ट।
विष अमृत पटना। राजद से निष्कासित विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के प्रेम संबंधों की सच्चाई सामने आने के साथ ही बिहार की राजनीति में नई हलचल है।
तेजस्वी की पत्नी ऐश्वर्या राय ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लालू परिवार पर जमकर आरोप लगाए। ऐश्वर्या ने कहा कि जब लालू परिवार को यह सब पता था तो उन्होंने मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद कर दी।
हालांकि, विवादों के बीच तेज प्रताप यादव के एक एक्स पोस्ट ने लालू परिवार को जरूर राहत दी होगी। तेज प्रताप ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है..छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार..
आज कोलकाता के एक अस्पताल में तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने प्रात:काल पुत्र को जन्म दिया। इंटरनेट मीडिया पर उसकी तस्वीर साझा करते हुए तेजस्वी ने लिखा कि “, “सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हें बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान!”
उसके बाद एक्स पर बधाइयों का तांता लग गया। राजद सुप्रीमो लालू यादव भी काफी खुश नजर आए और उन्होंने भी एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि अपने परिवार में छोटे पौत्र का गर्व के साथ स्वागत है!
तेजस्वी की बड़ी बहन मीसा भारती और दूसरी बहन रोहिणी ने भी एक्स पर पोस्ट कर प्रसन्नता जाहिर की।
पप्पू के जन सुराज का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही PK हो गया फायदा, पार्टी में हुई कद्दावर नेता की एंट्री