धर्मयूपीलोकल न्यूज़

गंगा दशहरा पर्व के दृष्टिगत मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने विन्ध्याचल पहुंचकर गंगा घाटो व मन्दिर का किया निरीक्षण

मीरजापुर रिपोर्ट: हरिशचन्द्र

 

गोताखोर, जल पुलिस की व्यवस्था सहित विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर में दर्शन पूजन हेतु करे समुचित व सरल व्यवस्था

मीरजापुर 02 जून 2025- आगामी गंगा दशहरा पर्व के दृष्टिगत मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गंगा दशहरा पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा घाटों पर गंगा स्नान करने की पक्ष देवी दरबार में दर्शन पूजन करने उमड़ेंगे श्रद्धालु की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पक्का घाट सहित कई अन्य गंगा घाटों एवं मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित करते हुए कहा कि विंध्याचल में गंगा नदी पर स्थित सभी घाटों पर बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा घाटों पर एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखोर एवं जल पुलिस की तैनाती की जाए, मां विंध्यवासिनी मंदिर दर्शन पूजन करने के लिए समुचित सरल व्यवस्था के इंतजाम करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए मजिस्ट्रेटो व पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने भिक्षावृत्त कर रहे महिलाओं पुरुष को मंदिर परिसर से दूर रखने का निर्देश दिए गए।

 


जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि आगामी 05 जून को गंगा दशहरा पर्व पर बड़ी संख्या में मां विंध्यवासिनी देवी दरबार में दर्शन पूजन करने के लिए आते है, श्रद्धालुओ के लिए समुचित सुलभ व्यवस्थाएं के लिए बेहतर इंतजाम सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने गंगा घाटों पर नगर पालिका प्रशासन के अलावा अन्य कार्यदायी संस्थाओ को निर्देश देते हुए कहा कि गंगा दशहरा से पहले सभी आवश्यक कार्य पूर्ण कर लिए जाएं।

 विज्ञापन  –   प्रवेश प्रारम्भ –
बाबू राम सिंह महाविद्यालय खड़पाथर मुर्ध्वा रेनूकूट सोनभद्र मे विभिन्न विषयों, विभिन्न संकायों मे प्रवेश प्रारम्भ हो गया है । यह महाविद्यालय विगत कई वर्षो से उच्च कोटि की शिक्षा अपने छात्र – छात्राओ को देता आ रहा है। इसलिए आज के छात्रों की यह पहली पसन्द बनी है। इसका फीस स्टेटस भी काफी सरल और आसान है, आदिवासी क्षेत्रों मे दूर – दराज से आने वाले छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहा है। एक बार पुन्ह नये सत्र मे उच्च शिक्षा के लिए छात्र – छात्राओ का प्रवेश प्रारम्भ हो चुका है। संपर्क के लिए दिये गए नम्बरो पर फोन करे।

गंगा घाटों की साफ सफाई, बैरिकेडिंग प्रकाश व्यवस्था पूरा करने का निर्देश भी सम्बन्धित को दिया गया। लोक निर्माण विभाग विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किए गए हैं कि मां विंध्यवासिनी देवी दरबार में बड़ी संख्या में दर्शन पूजन हेतु आने वाले श्रद्धालुओ के लिए नई वीआईपी मार्ग, पुरानी वीआईपी मार्ग पर फुट पाट पर छावनी के बेहतर इंतजाम की जाए। बताया गया कि विंध्याचल के गंगा घाटों पर विंध्य की पैड़ी एवं सड़क मार्ग बनाने का कार्य प्रगति पर है नवरात्र के पहले इसको पूरा कराए जाने हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है।

ताकि प्रत्येक दिन आने वाले व नवरात्र मेले में किसी भी प्रकार से श्रद्धालुओ को परेशानी उठानी न पड़े और श्रद्धालुओं को एक धार्मिक आध्यात्मिक की अनुभूति हो सकें। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनित कुमार उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर शक्ति सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर गोवा लाल, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रवीण कुमार चैहान, क्षेत्राधिकारी सिटी विवेक जावला उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!