वरिष्ठ लिपिक के सेवानिवृत्त होने के पश्चात की गई भव्य विदाई समारोह
मीरजापुर रिपोर्ट: - हरिशचन्द्र
आपके साथ बिताए गए व आपके अनमोल सुझाव हमे करते रहेंगे प्रेरित .जिला सूचना अधिकारी
मीरजापुर – 02 जून 2025. जिला सूचना कार्यालय के वरिष्ठ लिपिकध्उर्दू अनुवादक श्री आफताब खां लगभग 30 वर्ष सकुशल सेवा देने के उपरान्त 31 मई 2025 को सेवानिवृत्त हुए। जिनकी सूचना कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियोंए पत्रकार बंधुओ व सांस्कृतिक दल के कलाकारो द्वारा आज जिला सूचना कार्यालय के सभागार में एक भव्य आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी एवं कार्यालय के स्टाफ के द्वारा सूचना विभाग की तरफ से उन्हें पवित्र कुरान शरीफ की पुस्तकए छाताए अंगव़स्त्रम सहित अन्य उपहार भेंटकर अपने वाहन से समस्त स्टाफ द्वारा उनके द्वारा पहुंचाया गया। कार्यक्रम में जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय ने उनके साथ बिताए समय व उनके अनुभवो को साझा करते हुए कहा कि श्री आफताब खां मृदुभाषीए निविवादए कार्य के प्रति निष्ठावान कर्मचारी रहें हैं।
इनके साथ बिताए गए अनमोल पर व इनके सुझाव हमेशा आगे बढ़ने के प्रति प्रेरित करते रहेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार शुक्ल ब्यूरो चीफ अमृत प्रभातए जयेन्द्र चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ अमर उजालाए अजय शंकर गुप्ता सम्पादक मिर्जापुर टाइम्सए संतोष कुमार श्रीवास्तव जिला संवाददाता पी0टी0आई0ए विरेन्द्र कुमार दूबे ब्यूरो चीफ हिन्दुस्तानए प्रभात मिश्र राष्ट्रीय ब्यूरो चीफए विश्वजीत दूबे जनमुख जिला संवाददाताए शिव शंकर उपाध्याय स्वतंत्र चेतना जिला संवाददाताए पत्रकार आफताब आलमए पत्रकार इमरान खानए साकेत पाण्डेयए बालकिशन बाला जीए विष्णुकान्त पाण्डेयए जे0पी0 पटेल जिला संवाददाता ई0टी0वी0 एवं मो0 रब्बनानी दुग्ध विभाग के वरिष्ठ लिपिक ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्री आफताब के द्वारा हमेशा प्रेस प्रतिनिधियों के साथ हमेश अच्छा सम्बन्ध रहा है एवं सहयोग किया जाता रहा है वे भविष्य के सुखमय जीवन व्यतीत करने हेतु शुभकानाएं दी।
विज्ञापन
प्रवेश प्रारम्भ –
बाबू राम सिंह महाविद्यालय खड़पाथर मुर्ध्वा रेनूकूट सोनभद्र मे विभिन्न विषयों, विभिन्न संकायों मे प्रवेश प्रारम्भ हो गया है । यह महाविद्यालय विगत कई वर्षो से उच्च कोटि की शिक्षा अपने छात्र – छात्राओ को देता आ रहा है। इसलिए आज के छात्रों की यह पहली पसन्द बनी है। इसका फीस स्टेटस भी काफी सरल और आसान है, आदिवासी क्षेत्रों मे दूर – दराज से आने वाले छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहा है। एक बार पुन्ह नये सत्र मे उच्च शिक्षा के लिए छात्र – छात्राओ का प्रवेश प्रारम्भ हो चुका है। संपर्क के लिए दिये गए नम्बरो पर फोन करे।
कार्यक्रम सांस्कृतिक दलो के कलाकारो में उषा गुप्ताए शिव लाल गुप्ताए जटाशंकरए खोखाराम मिर्जापुरीए अमरनाथ शुक्ला ने भी अपने गीतो के माध्यम से उन्हे विदाई दी। सूचना विभाग के अतुल कुमार पाण्डेयए बालमुकुन्द चतुर्वेदीए विरेन्द्र कुमारए महेन्द्र द्विवेदीए गुलफाम गद्दीए होमगार्ड विनोद पाण्डेय व श्यामधर यादव ने माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी। अन्त में वरिष्ठ लिपिक श्री आफताब ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी का सहयोग व प्रेम उनके साथ हमेशा रहा है यदि उनकी कार्यशैली में कही त्रुटि हुई हो या ठेस पहुंचा हो उन्हें उसके लिए क्षमा प्रार्थना भी की।