15 वाॅ माॅ गंगा दशहरा वार्षिक महोत्सव मनाया गया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी व नगर विधायक रत्नाकर मिश्र व श्याम सुंदर केसरी
जिला संवाददाता हरिशचन्द्र
15 वाॅ माॅ गंगा दशहरा वार्षिक महोत्सव मनाया गया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी व नगर विधायक रत्नाकर मिश्र व श्याम सुंदर केसरी
विंध्याचल के पक्का घाट पर विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में अध्यक्ष जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के आदेशानुसार माॅ गंगा का 15 वाॅ वार्षिक महोत्सव मनाया गया सनातन धर्म में गंगा दशहरा का बहुत बड़ा महापर्व माना जाता है माता विंध्यवासिनी की नगरी में इस पर्व को धुमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय खनन राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे रहे व विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर विधायक पं रत्नाकर मिश्र व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी रहे आरती के पहले अतिथि गण को गंगा आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी व टीम के द्वारा संकल्प व माॅ गंगा का विशेष पुजन कराकर महा गंगा आरती प्रारम्भ किया गया
इस महा आरती में 5 वैदिक ब्राह्मणों ने हिस्सा लिया साथ में रिद्धि सिद्धि के लिए कन्याएं भी थाली लेकर माता गंगा की आरती उतारी घाटो पर हजारों दीप जलाकर माॅ गंगा की महिमा का गुणगान किया गया पक्का घाट को सुंदर पेंटिंग व झालरों फुलों से सजाया गया था इस अद्भुत क्षण को देखने के लिए श्रद्धालु घाट की सीढ़ियों से लेकर किनारे तक मौजूद थे आरती पश्चात अतिथि गण को सम्मान किया गया
विज्ञापन
प्रवेश प्रारम्भ –
बाबू राम सिंह महाविद्यालय खड़पाथर मुर्ध्वा रेनूकूट सोनभद्र मे विभिन्न विषयों, विभिन्न संकायों मे प्रवेश प्रारम्भ हो गया है । यह महाविद्यालय विगत कई वर्षो से उच्च कोटि की शिक्षा अपने छात्र – छात्राओ को देता आ रहा है। इसलिए आज के छात्रों की यह पहली पसन्द बनी है। इसका फीस स्टेटस भी काफी सरल और आसान है, आदिवासी क्षेत्रों मे दूर – दराज से आने वाले छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहा है। एक बार पुन्ह नये सत्र मे उच्च शिक्षा के लिए छात्र – छात्राओ का प्रवेश प्रारम्भ हो चुका है। संपर्क के लिए दिये गए नम्बरो पर फोन करे।
रात भर चला कत्थक जागरण झांकी का दौर जिसमे राष्ट्रीय कथक कलाकार मनीष शर्मा ने अपने कत्थक के द्वारा लोगो को खुब तालियां बजवाई भजन गायक ओम तिवारी ने मानो तो मैं गंगा माॅ हूं न मानो तो बहता पानी कई भजनो से हाजरी लगाई व लोगों को झुमने पर मजबुर कर दिया मुगलसराय से भोजपुरी गायिका काजल लाडली ने माॅ विंध्यवासिनी का पचरा से अपनी हाजरी लगाई बलिया से भारती जी ने बाड़ी शेर पर सवार रूपवा मनवा मोहत बा व देवी गीत से हाजरी लगाई जय चौरसिया ने तुने जो कमाया है दुसरा ही खायेगा गाकर लोगों को भावुक कर दिये रामानन्द तिवारी ने मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है व माॅ विंध्यवासिनी की जयकार बोलिए जीवन सफल बनेगा बार बार बोलिए गाकर हाजरी लगाई जागरण टीम के प्रबंधक पंकज अग्रहरि कार्यक्रम का संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया इस मौके पर गंगा आरती टीम में गंगा आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी जितेन्द्र मिश्रा प्रशांत उपाध्याय दिनेश गुप्ता आनन्द तिवारी बलवंत सिंह गगन माली रितिक मोदनवाल विश्वनाथ जी हिमांशु मिश्रा रमेश राज तिवारी राम जी कर्ण आदि लोग उपस्थित रहे