तमंचे से डरा-धमका कर बैंक मित्र के साथ नगदी लूट की घटना में शामिल तीन शातिर लूटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे।
ब्यूरो रिपोर्ट - रिजवान सिद्दीकी
भदोही/उत्तर प्रदेश। थाना सुरियावां व स्वाट पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी कब्जे से लूट की घटना से सम्बंधित ₹32,000/नगद व लूट के रुपए से खरीदा गया आईफोन सहित 03 अदद एंड्राइड मोबाइल फोन तथा लूट की घटना में प्रयुक्त 02 अदद पिस्टल व 04 अदद जिंदा कारतूस 0.32 बोर, 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस व फर्जी नंबर प्लेट लगा एक अदद मोटरसाइकिल होण्डा साइन बरामद। अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के उद्देश्य से घटना से पूर्व रेकी कर लूट की घटनाओं को देते थे अंजाम वाहन में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर पुलिस को देते थे चकमा बरामद अवैध तमंचा व कारतूस लूट के दौरान डराने-धमकाने के लिए करते थे प्रयोग थाना सैदाबाद जनपद प्रयागराज क्षेत्र अंतर्गत लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे शातिर लुटेरेगिरफ्तारशुदा लुटेरों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की, की जा रही जानकारीघटनाक्रम दिनांक-30 अक्तूबर 2024 को थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मनकपुर रोही निवासी शारदा प्रसाद मौर्या पुत्र अनंत बहादुर मौर्या जो बैंक ऑफ़ बड़ौदा की फ्रेंचाइजी चलाते हैं, बाइक से घर जाते समय रास्ते में ग्राम भीखमपुर में मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचे से डरा-धमका कर बैग सहित 01 लाख रुपये लूट लिया गया। घटना के संबंध में तत्समय ही अज्ञात के विरुद्ध मु0अ0सं0-128/24 धारा-309(4) बी.एन.एस. का अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास सहित विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही* व अन्य पुलिस उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस टीमों का गठन कर लूट की घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गए। उक्त निर्देशो के क्रम में स्वाट पुलिस व थाना सुरियावां की संयुक्त टीम द्वारा रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात बदमाशों की पहचान करते हुए दिनांक-20/21 नवंबर 2024 की रात्रि में संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग के दौरान ग्राम गुवाली नहर पुलिया के पास से तमंचे से डरा धमका कर उपरोक्त लूट की घटना कारित करने वाले तीन शातिर लूटेरों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के कब्जे से लूट की घटना से सम्बंधित ₹32,000/नगद व लूट के रुपए से खरीदा गया आईफोन सहित 03 अदद एंड्राइड मोबाइल फोन तथा लूट की घटना में प्रयुक्त 02 अदद पिस्टल व 04 अदद जिंदा कारतूस 0.32 बोर, 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस व फर्जी नंबर प्लेट लगा एक अदद मोटरसाइकिल होण्डा साइन बरामद* किया गया है।
उक्त गिरफ्तारी व अवैध तमंचा बरामदगी के आधार पर घटना का सफल अनावरण करते हुए पंजीकृत अभियोग में धारा-317(2), 318(2), 336(3),345,61(2)क बी.एन.एस. व 3/25 आयुध अधिनियम की बढ़ोत्तरी सहित अग्रीम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अन्य आपराधिक घटना में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है पूछताछ में खुले राज पूछताछ में गिरफ्तारशुदा लुटेरों द्वारा बताया गया कि हम लोग अपने आर्थिक, भौतिक लाभ हेतु संगठित होकर रेकी कर लूट की घटनाओं को कारित करते हैं। दिनांक 30 अक्टूबर 2024 को हम तीन लोगों द्वारा थाना सुरियावां अंतर्गत बैंक मित्र के साथ तमंचे से डरा कर बैग सहित एक लाख रुपये लूट कियाया गया। लूट के उपरांत को हम लोगों द्वारा लूट के पैसे को आपस में बांट लिया गया। लुटेरे रोहित यादव ने बताया कि मैने अपने हिस्से के पैसे से ₹17,000/- का एक एंड्राइड मोबाइल फोन मोटरोला खरीद लिया है। वह वही मोबाइल फोन है जो आप लोगों द्वारा गिरफ्तारी के दौरान बरामद किया गया है। शेष पैसे को हम लोगों द्वारा अपनी जरूरत की वस्तुओं को खरीदने में खर्च कर दिया गया है। बरामदशुदा तमंचा व मोटरसाइकिल ही हम लोगों द्वारा घटना में प्रयुक्त की गई थी। रात्रि में हम लोग पुनः थाना सैदाबाद जनपद प्रयागराज क्षेत्र अंतर्गत लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया गिरफ्तारशुदा लूटेरों का नाम व पता, 1- सूरज गौतम पुत्र बृजेश कुमार निवासी किचकिला थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज उम्र करीब 18 वर्ष, 2- नितेश पाण्डेय उर्फ मोमू पुत्र अरविंद पाण्डेय निवासी रिखीपुर थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज उम्र करीब 28 वर्ष, 3- रोहित यादव उर्फ पटवारी पुत्र राम अभिलाख यादव निवासी लालापुर अर्जुनपट्टी थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज उम्र करीब 18 वर्ष यह हुई बरामदगी लूट की घटना से सम्बंधित ₹32,000/नगद व लूट के रुपए से खरीदा गया आईफोन सहित 03 अदद एंड्राइड मोबाइल फोन तथा लूट की घटना में प्रयुक्त 02 अदद पिस्टल व 04 अदद जिंदा कारतूस 0.32 बोर, 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस व फर्जी नंबर प्लेट लगा एक अदद मोटरसाइकिल होण्डा साइन बरामद नितेश कुमार उर्फ मोमू पुत्र अरविंद पाण्डेय का आपराधिक इतिहास 1.मु0अ0स0 355/2022 धारा-323,427,504,506 भा0द0वि0 थाना हंडिया कमिश्नरेट प्रयागराज 2.मु0अ0सं0-128/24 धारा-309(4) बी.एन.एस. व बढोत्तरी धारा-317(2), 318(2), 336(3),345,61(2)क बी.एन.एस. व 3/25 आयुध अधिनियम थाना सुरियावां जनपद भदोही सूरज गौतम पुत्र बृजेश गौतम का आपराधिक इतिहास1.मु0अ0सं0 57/2023 धारा-120B,307,397,412 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज 2.मु0अ0सं0-128/24 धारा-309(4) बी.एन.एस. व बढोत्तरी धारा-317(2),318(2),336(3),345,61(2)क बी.एन.एस. व 3/25 आयुध अधिनियम थाना सुरियावां जनपद भदोही पुलिस टीम में रहे शामिल1अरविंद कुमार गुप्ता थानाध्यक्ष सुरियावां व0उ0नि0 संतोष कुमार राय, उ0नि0 राम जियावन यादव मुख्य आरक्षी शिवशंकर यादव आरक्षी विकास पाण्डेय आरक्षी राजू कुमार आरक्षी विकास यादव आरक्षी मनोज यादव आरक्षी जय नारायण यादव व मुख्य आरक्षी चालक अभय कुमार यादव थाना सुरियावां जनपद भदोही2.निरीक्षक बृजेश सिंह प्रभारी एसओजी टीम, मु0आ0 अजय यादव मु0आ0 हरिकेश यादव आ0 नीरज यादव आ0 प्रिंस भार्गवआ0 गोपाल खरवार आ0 प्रवेश कुमार आ0 अहम सिंह आ0 प्रत्यूष पाठक आ0 सेराफुल हसन।