पीआरओ दीपक राणावत को क्लीन चिट, फर्जीवाड़े में पाए गए निर्दोष अमित पाठक की रिपोर्ट वाराणसी।
पीआरओ दीपक राणावत को क्लीन चिट, फर्जीवाड़े में पाए गए निर्दोष अमित पाठक की रिपोर्ट वाराणसी।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के पीआरओ सब-इंस्पेक्टर दीपक राणावत को ठगी के एक मामले में बड़ी राहत मिली है। डीसीपी क्राइम सरवणन टी की जांच में वे पूरी तरह निर्दोष पाए गए हैं।
मैनपुरी की एक महिला, अनीता यादव, ने 27 मई को शिकायत दी थी कि किसी व्यक्ति ने खुद को दीपक राणावत बताकर उनके बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लाख की ठगी की।
विज्ञापन
प्रवेश प्रारम्भ –
बाबू राम सिंह महाविद्यालय खड़पाथर मुर्ध्वा रेनूकूट सोनभद्र मे विभिन्न विषयों, विभिन्न संकायों मे प्रवेश प्रारम्भ हो गया है । यह महाविद्यालय विगत कई वर्षो से उच्च कोटि की शिक्षा अपने छात्र – छात्राओ को देता आ रहा है। इसलिए आज के छात्रों की यह पहली पसन्द बनी है। इसका फीस स्टेटस भी काफी सरल और आसान है, आदिवासी क्षेत्रों मे दूर – दराज से आने वाले छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहा है। एक बार पुन्ह नये सत्र मे उच्च शिक्षा के लिए छात्र – छात्राओ का प्रवेश प्रारम्भ हो चुका है। संपर्क के लिए दिये गए नम्बरो पर फोन करे।
जांच में सामने आया कि मथुरा का एक युवक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर दीपक राणावत की तस्वीर और पहचान का दुरुपयोग कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है।
डीसीपी क्राइम ने स्पष्ट किया कि इस ठगी से दीपक राणावत का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने खुद इस फर्जीवाड़े की एफआईआर कैंट थाने में दर्ज कराई थी।