यूपीलोकल न्यूज़

बागेसोती घाट पर सड़क व गाडवाल निर्माण में हो रही है भारी अनियमितता को लेकर लोगों ने किया जोरदार प्रदर्शन

डिप्टी ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र। स्थानीय विकास खण्ड कोन के कचनर वा से बागेसोती झारखंड बॉर्डर तक सड़क व गाडवाल सहित पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें भारी अनियमितता बरती जा रही है। जिससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने सड़क निर्माणदायी कम्पनी व ठेकेदार के विपरीत बागेसोती घाट पर जमकर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण व गाडवाल, पुलिया में जमकर मानक की अनदेखी किया जा रहा है जो कि बिल्कुल ही क्षम्य नहीं है। बतातें चलें कि कचनरवा से बागेसोती रोड का दोहरीकरण का कार्य चल रहा है जिसमें कि न तो रोड पर पानी डालकर कुटाई किया गया है जिससे सड़क से गिट्टी ऊपर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है और इतना उबड़ खाबड़ हो गया है कि बाईक सवारों के लिए सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है और वहीं जगह जगह गाडवाल व पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें कि भस्सी का प्रयोग किया जा रहा है जिसमें कि मानक के अनुरूप मशाला व घोल का प्रयोग बिल्कुल ही नहीं किया जा रहा है। जिसके क्रम में प्रधान प्राधिनिधि रामअवध ने बताया कि कुछ दिन पहले ही संबंधित कर्मचारी को मानक के अनुरूप कार्य कराने का अनुरोध किया गया था फिर भी आज मानक के विपरीत कार्य कराया जा रहा है जो बिल्कुल ही क्षमा करने योग्य नहीं है। वहीं समाजसेवी जोखन प्रसाद यादव व अमरकेश यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि गाडवाल व सड़क निर्माण में कार्यदायी संस्था द्वारा मानक के विपरीत कार्य कराया जा रहा है जो कि साफतौर पर देखा जा सकता है कि अभी ही गाडवाल ( कोरवाल)बीच बीच में क्रेक हो गया और जुड़ाई में मशाला और घोल का प्रयोग मानक के विपरीत किया जा रहा है। इसी तरह सड़क पर भस्सी डालकर छोड़ दिया गया है न तो उसकी पानी देकर कुटाई की गई है और वहीं कचनरवा में लगभग 300 मीटर सड़क अतिक्रमणकारियों का भेंट चढ़ गया है उस पर किसी भी तरह की अब तक कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने जिला प्रशासन व संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क व गाडवाल ( कोरवाल ) का निर्माण गुणवत्तापरक कराने की मांग किया है।


अन्त में आनंद खरवार ने बताया कि कचनरवा से बागेसोती रोड में बाजारी घाट के पास जो गाडवाल का निर्माण कार्य हो हो रहा है उसमें भारी पैमाने पर मानक की अनदेखी किया जा रहा है जो अभी ही जगह टूट गया है और बाद में क्या होगा। उन्होंने शासन प्रशासन से मानक के अनुरूप पुन: निर्माण कराने की मांग किया है। जिसके क्रम में मौके पर मौजूद स्थानीय मुंशी रामकेश शर्मा ने बताया कि गलती हुई है उसे सुधार जरूर लिया जायेगा दुबारा गलती नहीं होगी और बालू की जगह भस्सी के प्रयोग करने के बावत कहा कि हम लोगों के द्वारा इसी तरह से कई जगहों पर कार्य कराया गया है

  : विज्ञापन  –  प्रवेश प्रारम्भ –
बाबू राम सिंह महाविद्यालय खड़पाथर मुर्ध्वा रेनूकूट सोनभद्र मे विभिन्न विषयों, विभिन्न संकायों मे प्रवेश प्रारम्भ हो गया है । यह महाविद्यालय विगत कई वर्षो से उच्च कोटि की शिक्षा अपने छात्र – छात्राओ को देता आ रहा है। इसलिए आज के छात्रों की यह पहली पसन्द बनी है। इसका फीस स्टेटस भी काफी सरल और आसान है, आदिवासी क्षेत्रों मे दूर – दराज से आने वाले छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहा है। एक बार पुन्ह नये सत्र मे उच्च शिक्षा के लिए छात्र – छात्राओ का प्रवेश प्रारम्भ हो चुका है। संपर्क के लिए दिये गए नम्बरो पर फोन करे।

संबंधित ठेकेदार द्वारा आधा बालू आधा भस्सी का प्रयोग करने के लिए बताया गया है। जिसके बावत पीडब्लूडी के जे ई से सेल फोन पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने संबंधित से बात करने की आश्वासन दिया। देखना अब जरूर दिलचस्प होगा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भ्रष्टाचार की नीति में जीरो टॉलरेंस की नीति कितना कारगर सिद्ध होता है। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से जोखन यादव, अमरकेश यादव, रामअवध प्रधान प्रतिनिधि, राकेश जायसवाल, महिपत प्रजापति, भीम पासवान, लखन सिंह, जमुना सिंह, आनंद सिंह, उदय प्रजापति, श्यामसुंदर प्रजापति आदि लोग शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!