क्राइमयूपीलोकल न्यूज़

डीजल चोरी के दौरान पुलिस मुठभेड़ 1अभियुक्त घायलावस्था में कुल 03 अभियुक्त गिरफ्तार।

ब्यूरो रिपोर्ट रिजवान सिद्दिकी

भदोही/उत्तर प्रदेश। थाना गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत सेमराघ घाट रोड जगदीशपुर के पास थाना गोपीगंज पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत अंतर्जनपदीय गिरोह के अभियुक्तगण द्वारा डीजल चोरी के दौरान पुलिस मुठभेड़ (01 अभियुक्त घायलावस्था में) कुल 03 अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से एक टाटा सफारी चार पहिया वाहन ,09 गैलन डीजल, नाजायज तमंचा 315 बोर व खोखा कारतूस बरामद घटना का संक्षिप्त विवरण-श्री अभिमन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में तथा श्री शुभम अग्रवाल,अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के पर्यवेक्षण दिनांक 19/20.06.2025 की रात्रि में थाना गोपीगंज पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में मुखबिर की सूचना पर थाना गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत सेमराघ घाट रोड जगदीशपुर के पास थाना गोपीगंज पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत अंतर्जनपदीय गिरोह के अभियुक्तगण द्वारा डीजल चोरी के दौरान पुलिस मुठभेड़ (01 अभियुक्त घायलावस्था में) कुल 03 अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से एक टाटा सफारी चार पहिया वाहन ,09 गैलन डीजल, नाजायज तमंचा 315 बोर व खोखा कारतूस बरामद किया गया है गिरफ्तारी पुलिस मुठभेड़ का विवरण-श्री अभिमन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में तथा श्री शुभम अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में दिनांक 19/20.06.2025 की रात्रि में थाना गोपीगंज पुलिस टीम अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने व देखभाल क्षेत्र करते हुए सेमराघ घाट रोड पर मौजूद थे कि मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई की 05 व्यक्ति द्वारा अवैध तमंचा व कारतूस लिए सेमराघ घाट रोड जगदीशपुर की में डीजल चोरी किया जा रहा है सूचना पर गोपीगंज पुलिस टीम जगदीशपुर के पास पहुंच कर उक्त व्यक्तियों को रोकने व टोकने पर अचानक से पुलिस टीम पर फायर कर दियें पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग के दौरान प्रेमचन्द्र साहू उपरोक्त के बाये पैर में गोली लगने से घायलावस्था में तथा सुधीर दूबे एवं नवी उर्फ नूर सहित कुल 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं अंधेरे का फायदा उठाते हुए शेष दो अभियुक्त मौके से फरार हो गए। कब्जे से एक टाटा सफारी चार पहिया वाहन, चोरी के डीजल 09 गैलन, 01 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर एवं 01 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया है। घायल गिरफ्तार अभियुक्त के समुचित ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है । पुलिस उच्चाधिकारीगण के नेतृत्व में फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के दौरान पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से फायर करने तथा नाजायज तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस बरामद होने के सम्बन्ध में थाना गोपीगंज पर मु0अ0स0-277/2025 धारा-109(1),303(2),317(2),317(4) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।

विज्ञापन   –   प्रवेश प्रारम्भ –
बाबू राम सिंह महाविद्यालय खड़पाथर मुर्ध्वा रेनूकूट सोनभद्र मे विभिन्न विषयों, विभिन्न संकायों मे प्रवेश प्रारम्भ हो गया है । यह महाविद्यालय विगत कई वर्षो से उच्च कोटि की शिक्षा अपने छात्र – छात्राओ को देता आ रहा है। इसलिए आज के छात्रों की यह पहली पसन्द बनी है। इसका फीस स्टेटस भी काफी सरल और आसान है, आदिवासी क्षेत्रों मे दूर – दराज से आने वाले छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहा है। एक बार पुन्ह नये सत्र मे उच्च शिक्षा के लिए छात्र – छात्राओ का प्रवेश प्रारम्भ हो चुका है। संपर्क के लिए दिये गए नम्बरो पर फोन करे।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का नाम व पता-1.प्रेमचन्द्र साहू पुत्र स्वo भैरव प्रसाद निवासी सिकन्दरपुर बजहा थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी (पुलिस मुठभेड़ में घायल)
2.सुधीर दूबे पुत्र दयाशंकर दूबे निवासी सिकन्दरपुर बजहा थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी
3.नवी उर्फ नूर पुत्र नूर इस्लाम निवासी छोटा लालपुर थाना कैंट वाराणसी उम्र करीब 40 वर्ष
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास01.अभियुक्त सुधीर दूबे पुत्र दयाशंकर दूबे निवासी सिकन्दरपुर बजहा थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी (I).मु0अ0सं0 85/2020 धारा 323, 504, 506 भा0द0वि0 थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी
02.अभियुक्त प्रेमचन्द्र साहू पुत्र स्वo भैरव प्रसाद निवासी सिकन्दरपुर बजहा थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी (i) मु0अ0सं0 60/17 धारा 3(2) (5) एससी / एसटी एक्ट व 302 भा0द0वि0 थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी (ii) मु0अ0सं0 368/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पुरामुफ्ती जनपद कौशाम्बी
(iii) मु0अ0सं0 487/23 धारा 379, 411 भा0द0वि0 थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज वांछित अभियुक्तों का विवरण1.साहिल यादव उर्फ रजनीश यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी सिकन्दरपुर वजहा थाना कोखराज जिला कौशाम्बी
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-थाना गोपीगंज पुलिस टीम-प्र0नि0 अमित सिंह ,उ0नि0 प्रमोद सिंह यादव हे0का0 गोविन्द यादव चा0 हे0का0 रामविलास का0 निखिल कुमार का0 वीरेन्द्र गुप्ता का0 दिनेश कुमार ,का0 रवि कुमार का0 सतीश साहू थाना ऊँज पुलिस टीम-प्र0नि0 श्री रमाकान्त यादव का0 धीरेन्द्र कुमार यादव चालक हे0का0 जयनारायण सिंह यादव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!