आंख ईश्वर का दिए हुआ अनमोल तोहफा इसकी सुरक्षा बेहद अहम; डा.कमलेश यादव
ब्यूरो रिपोर्ट रिजवान सिद्दिकी
भदोही/उत्तर प्रदेश। तेज धूप से आंख के बचाव बेहद अहम है लेकिन आम तौर पर लोग ध्यान नही देते और आंख में चूभन आदि समस्या से ग्रषित हो जाते है।ऐसे में हमारे संवाददाता फारुख जाफरी ने आज भदोही के हरदिल अजीज व गरीबो के मसीहा कहे जाने वाले आंख रोग विशेषज्ञ डा.कमलेश यादव से तेज धूप से आंख के बचाव से सम्बंधित चर्चा किया।चिकित्सक ने बताया कि शरीर में आंख ईश्वर का अनमोल तोहफा है आंख के बिना जीवन कष्ट दायक है बावजूद लोग आंखो के सुरक्षा को लेकर गम्भीर नही रहते जिस कारण आंख से सम्बंधित समस्या उत्पन्न होती है।उन्होंने कहां की इन दिनो तेज धूप तापमान 44 डिग्री तक पहुच रहा है ऐसे में बाइक चलाते वक्त शरीर का महत्वपूर्ण व नाजूक अंग आंख की सुरक्षा कवच के रुप में सनग्लास जरुर लगाना चाहिए। गर्मियों की तपती धूप में, जबकि हम अक्सर अपनी त्वचा को सूरज की तेज़ किरणों से बचाने को प्राथमिकता देते हैं, हम अपने स्वास्थ्य के एक महत्वपूर्ण पहलू को अनदेखा कर सकते हैं – हमारी आँखें। गर्मियों का मौसम आँखों के स्वास्थ्य के लिए भी उतना ही चुनौतीपूर्ण होता है – इसलिए इस दौरान अपनी दृष्टि पर अतिरिक्त ध्यान देना ज़रूरी है।
विज्ञापन – प्रवेश प्रारम्भ –
बाबू राम सिंह महाविद्यालय खड़पाथर मुर्ध्वा रेनूकूट सोनभद्र मे विभिन्न विषयों, विभिन्न संकायों मे प्रवेश प्रारम्भ हो गया है । यह महाविद्यालय विगत कई वर्षो से उच्च कोटि की शिक्षा अपने छात्र – छात्राओ को देता आ रहा है। इसलिए आज के छात्रों की यह पहली पसन्द बनी है। इसका फीस स्टेटस भी काफी सरल और आसान है, आदिवासी क्षेत्रों मे दूर – दराज से आने वाले छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहा है। एक बार पुन्ह नये सत्र मे उच्च शिक्षा के लिए छात्र – छात्राओ का प्रवेश प्रारम्भ हो चुका है। संपर्क के लिए दिये गए नम्बरो पर फोन करे।
हमारा ग्लोबल हॉस्पिटल एन्ड ट्रामा सेंटर आपको भीषण गर्मी से निपटने में मदद करने के लिए मौजूद है, आपकी आंखों और दृष्टि को मौसम के किसी भी प्रतिकूल प्रभाव से सुरक्षित रखना। सूरज की तेज रोशनी के दौरान इष्टतम नेत्र स्वास्थ्य और सुरक्षा बनाए रखने के लिए व्यावहारिक रणनीतियों को जानना जरुरी है।गर्मियों के मौसम में हमारी आँखों को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जिसके लिए उन्हें स्वस्थ और क्रियाशील बनाए रखने के लिए सावधानीपूर्वक ध्यान देने की आवश्यकता होती है। पराबैंगनी (UV) विकिरण के संपर्क में आना ऐसी ही एक चुनौती है।गर्मियों के दौरान सूर्य की किरणें, खास तौर पर UVB और UVA किरणें, ज़्यादा तीव्र होती हैं, जिससे आँखों को नुकसान पहुँचने का जोखिम बढ़ जाता है। UV विकिरण के लंबे समय तक संपर्क में रहने से आँखों की कई तरह की बीमारियाँ हो सकती हैं,ऐसे में जागरुकता व सावधानी जरुरी है।