कलेक्ट्रेट परिसर में अपर जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
डिप्टी ब्यूरो रिपोर्ट
कलेक्ट्रेट परिसर में अपर जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
सोनभद्र। पर्यावरण संरक्षण संकल्प अभियान के तहत पर्यावरण बैंक की टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर में अपर जिलाधिकारी श्री सहदेव मिश्रा के साथ सभी कर्मचारियों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए जागरूक किया गया, साथ ही अपर जिलाधिकारी ने शमी व पारिजात के पौधे को कलेक्ट्रेट परिसर में लगाकर सभी जनमानस से एक अपील भी किया कि आप सभी कम से कम प्रति वर्ष एक पौधा लगाए और उसे सुरक्षित बचाए। उन्होंने बताया कि शास्त्रों में भी उल्लिखित है कि ये वृक्ष लगाना और उसे बचाना सौ पुत्रों को जन्म देने के बराबर है , साथ पूरा मानव जीवन भोजन ,ऑक्सीजन, वर्षा, लकड़ी के लिए वनस्पति पर ही निर्भर करता है, परंतु जनसंख्या वृद्धि और अत्यधिक दोहन की वजह से आज हमें पुनः प्रकृति के सामंजस्य के लिए व भविष्य के लिए वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण करने और संरक्षित करने की आवश्यकता है। इस मौके पर क्रांति सिंह, अनुपम त्रिपाठी, राजा राम दुबे,देवानंद पाठक,राकेश चौधरी, बृजेश श्रीवास्तव, वकील खान , अभिषेक मिश्रा, सुनील सिंह, परमानंद, बी एन सिंह, भीम सिंह, महेंद्र मौर्या , अरविंद यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
: विज्ञापन -प्रवेश प्रारम्भ –
बाबू राम सिंह महाविद्यालय खड़पाथर मुर्ध्वा रेनूकूट सोनभद्र मे विभिन्न विषयों, विभिन्न संकायों मे प्रवेश प्रारम्भ हो गया है । यह महाविद्यालय विगत कई वर्षो से उच्च कोटि की शिक्षा अपने छात्र – छात्राओ को देता आ रहा है। इसलिए आज के छात्रों की यह पहली पसन्द बनी है। इसका फीस स्टेटस भी काफी सरल और आसान है, आदिवासी क्षेत्रों मे दूर – दराज से आने वाले छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहा है। एक बार पुन्ह नये सत्र मे उच्च शिक्षा के लिए छात्र – छात्राओ का प्रवेश प्रारम्भ हो चुका है। संपर्क के लिए दिये गए नम्बरो पर फोन करे।