माइक्रोटेक कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ योग अभ्यास ।
अमित पाठक की रिपोर्ट।
माइक्रोटेक कॉलेज आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी बराई बड़ागांव वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 योग साधक अमितेश त्रिपाठी के द्वारा योग अभ्यास कराया गया जिसमें मुख्य रूप से सूर्य नमस्कार, वज्रासन, मंडूकासन ताड़कासन , ध्यान भ्रामरी , प्राणायाम ध्यान शांति पाठ इत्यादि इसमें संस्थान के सभी बच्चे एवं संस्थान के अध्यापक, अध्यापिका भी इस योग साधना मे शामिल रहे वही माइक्रोटेक संस्थान के रजिस्ट्रार जय मंगल सिंह से बातचीत करने पर उन्होंने बताया
कि योगा दिवस हमारे संस्थान में हर वर्ष योगा का अभ्यास एक व्यापक पैमाने पर कराया जाता है साथ ही उन्होंने मौजूदा सरकार को धन्यवाद देते हुए बताया कि जब से माननीय योगी जी और मोदी जी की सरकार आयी है योग अभ्यास और वृक्षारोपण कार्य तेजी से किया जा रहा है जो कि एक सकारात्मक पहल की तरफ हमारा भारत बढ़ रहा है ।