“भारतीय ऋषि-मुनियों द्वारा प्रदत्त योग एक अनमोल उपहार है” —
विष अमृत संवाददाता
“भारतीय ऋषि-मुनियों द्वारा प्रदत्त योग एक अनमोल उपहार है” —
जोधपुर।यह उद्गार वरिष्ठ नगर नियोजक श्री भूपेन्द्र सिंह ने आज जोधपुर स्थित आनन्द राठी टावर के कैफे ग्रीन वेल्थ सभागार में आयोजित योग एवं सीपीआर प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में बढ़ते प्रदूषण, भागदौड़ भरे जीवन और फास्ट फूड के कारण स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियाँ बढ़ रही हैं। ऐसे में न केवल योग, बल्कि सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रीससिटेशन) का प्रशिक्षण जीवन रक्षा हेतु अत्यंत आवश्यक हो गया है।
कार्यक्रम का आयोजन पूर्व भारतीय वॉलीबॉल टीम कप्तान एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित श्री आर. के. पुरोहित के निर्देशन में किया गया, जिसमें 60 से अधिक महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। योग प्रशिक्षण का मार्गदर्शन प्रख्यात योग गुरु श्री महेन्द्र कुमार व्यास ने किया, जिन्होंने प्रतिभागियों को योगासन, ध्यान और प्राणायाम का अभ्यास कराया।इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षार्थियों को
श्रीमती किरण महेश्वरी, श्रीमती आसू व्यास, दीपिका शर्मा, श्री लक्ष्मण वैष्णव और श्री राहुल बोराणा – को श्रीमती संतोष पुरोहित, श्री भूपेन्द्र सिंह, डॉ. राजेन्द्र तांतेड और योगाचार्य श्री महेन्द्र व्यास द्वारा प्रमाण पत्र व ₹2100 का नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कॉलेज जोधपुर के पूर्व प्रोफेसर एवं सीपीआर मेन के नाम से प्रसिद्ध डॉ. राजेन्द्र तांतेड ने प्रतिभागियों को सीपीआर का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने इसके महत्व को विस्तार से समझाते हुए बताया कि समय पर सीपीआर देने से कितने लोगों की जान बचाई जा सकती है। डॉ. तांतेड युनेस्को के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर एवं डब्ल्यूएचओ के रिसोर्स पर्सन भी रह चुके हैं।
कार्यक्रम का संचालन रोचक अंदाज़ में श्री तेज बहादुर माथुर ने किया, जबकि श्री ए. बी. राठी एवं श्रीमती संतोष पुरोहित ने मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ व शॉल देकर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री प्रदीप सिंह राठौड़, श्री लक्ष्मण एवं तेज सिंह भाटी का योगदान सराहनीय रहा।