जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन कर फरियादियों की समस्याओं के त्वरित निवारण का प्रयास
ब्यूरो रिपोर्ट रिजवान सिद्दिकी

भदोही/उत्तर प्रदेश। जिलाधिकारी भदोही, पुलिस अधीक्षक भदोही व उपजिलाधिकारी भदोही द्वारा थाना दुर्गागंज पर उपस्थित रहकर सुनी गई फरियादियों की समस्याएं समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा सर्किल के थानों एवं थाना प्रभारियों द्वारा सम्बन्धित थानों पर प्रशासनिक टीम के साथ थाना समाधान दिवस का किया गया आयोजन जनसुनवाई के दौरान आज समस्त थानों पर प्राप्त कुल-196 प्रार्थना पत्रों (राजस्व विभाग से सम्बंधित-182 व पुलिस-14) पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस विभाग से सम्बन्धित सभी 14 व राजस्व विभाग से संबंधित 04 शिकायतों का मौके पर ही किया गया निस्तारण शेष प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम का गठन कर त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दिए गए निर्देश शासन की मंशा के अनुरूप फरियादियों को त्वरित न्याय की व्यवस्था हेतु प्रत्येक शनिवार आयोजित “थाना समाधान व सम्पूर्ण समाधान दिवस” के क्रम में आज दिनांक-28.06.2025 को जनपद के समस्त थानों पर “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया।श्री शैलेष कुमार*जिलाधिकारी भदोही, श्री अभिमन्यु मांगलिक* पुलिस अधीक्षक भदोही व उपजिलाधिकारी भदोही द्वारा थाना दुर्गागंज पर उपस्थित रहकर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया।
विज्ञापन – प्रवेश प्रारम्भ –
बाबू राम सिंह महाविद्यालय खड़पाथर मुर्ध्वा रेनूकूट सोनभद्र मे विभिन्न विषयों, विभिन्न संकायों मे प्रवेश प्रारम्भ हो गया है । यह महाविद्यालय विगत कई वर्षो से उच्च कोटि की शिक्षा अपने छात्र – छात्राओ को देता आ रहा है। इसलिए आज के छात्रों की यह पहली पसन्द बनी है। इसका फीस स्टेटस भी काफी सरल और आसान है, आदिवासी क्षेत्रों मे दूर – दराज से आने वाले छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहा है। एक बार पुन्ह नये सत्र मे उच्च शिक्षा के लिए छात्र – छात्राओ का प्रवेश प्रारम्भ हो चुका है। संपर्क के लिए दिये गए नम्बरो पर फोन करे।
इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा सर्किल के थानों एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा सम्बंधित थानों पर प्रशासनिक टीम के साथ समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुना गया व उनका निस्तारण राजस्व कर्मियों की उपस्थिति में किया गया। जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा कुछ प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके। आज आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान समस्त थानों पर प्राप्त कुल-196(राजस्व विभाग से सम्बंधित 182 व पुलिस-14) प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस विभाग से सम्बंधित सभी 14 व राजस्व विभाग से संबंधित 04 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम का गठन कर त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु व्यापक निर्देश दिए गए।