थाना औराई पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित गिरोह के सदस्य को किया गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट रिजवान सिद्दिकी

भदोही/उत्तर प्रदेश
थाना औराई पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित गिरोह के सदस्य को किया गिरफ्तार संगठित होकर अपने व अपने गैंग को आर्थिक भौतिक एवं अनुचित दुनियावी लाभ के लिए घर में घुसकर भारी मात्रा में पीतल का टोटी चोरी करने के गैंग का है सदस्य जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के दृष्टिगत *श्री अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा गैंगस्टर के विरुद्ध लगातार प्रभावी पुलिस कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। गैंगस्टर/वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक-28.06.2025 को थाना औराई पुलिस टीम द्वारा घर में घुसकर भारी मात्रा में पीतल का टोटी चोरी करने वाले गिरोह के विरुद्ध थाना औराई पर गैंगस्टर एक्ट के तहत पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-154/2025 धारा- 3(1) गैंगस्टर एक्ट से सम्बंधित वांछित गैंग के सदस्य धीरज उर्फ ढुलढुल पुत्र सरेश निवासी बैराखास थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही उम्र करीब 23 वर्ष को ग्राम बैराखास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान संबंधित माननीय न्यायालय किया गया।गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता धीरज उर्फ ढुलढुल पुत्र सरेश निवासी बैराखास थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही उम्र करीब 23 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1.प्र0नि0 रामसरीख गौतम
2.आरक्षी विनीत सिंह
3.आरक्षी कैलाश प्रजापती
4.आरक्षी चालक एकलाख खां
थाना औराई जनपद भदोही