बाल श्रमिकों के रेस्क्यू हेतु श्रम विभाग व थाना ए०एच०टी० पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान
ब्यूरो रिपोर्ट रिजवान सिद्दिकी

भदोही/उत्तर प्रदेश। विभिन्न प्रतिष्ठानों में छापेमारी के दौरान भदोही के रजपुरा में स्थित कृष्णा ऑटो एजेंसी से 01 व भदोही होंडा एजेंसी से 01 बाल श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे कुल 02 बालकों को कराया गया मुक्त पृथक कराए गए बाल श्रमिकों को सीडब्ल्यूसी भदोही के समक्ष प्रस्तुत करते हुए की जा रही नियमानुसार विधिक कार्यवाही मिशन शक्ति फेज 5.0 के अन्तर्गत ऑपरेशन मुक्ति (बचपन बचाओ अभियान) के तहत श्री शैलेश कुमार, जिलाधिकारी भदोही व श्री अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही के संयुक्त निर्देशन में आज दिनांक-28.06.2025 को श्रम विभाग भदोही व थाना ए०एच०टी० पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा भदोही अंतर्गत रेस्क्यू कार्यवाही के दौरान रजपुरा स्थित कृष्णा ऑटो एजेंसी व भदोही होंडा एजेंसी में बाल श्रमिक (एजेंसी मालिक के हेल्पर) के रूप में कार्य कर रहे कुल-02 नाबालिग बच्चों जिसमें दोनों की उम्र करीब 15 व 17 वर्ष है को बरामद किया गया। कार्यस्थल से पृथक कराए गए बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति भदोही के समक्ष प्रस्तुत करते हुए सभी बाल श्रमिकों के आयु/ चिकित्सीय परीक्षण कराने सहित सेवायोजक के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
टीम में रहे शामिल-श्री मयंक मिश्रा,श्रम प्रवर्तन अधिकारी भदोही व श्री इंद्र भूषण यादव प्रभारी थाना ए०एच०टी० भदोही मुख्य आरक्षी पप्पू राव, मुख्य आरक्षी राम किशोर, महिला आरक्षी उपासना एवं इंद्रजीत तिवारी, दीपक मौर्य व वीरेंद्र यादव सदस्य टास्क फोर्स कमेटी भदोही