
कोन / सोनभद्र – नव सृजित विकास खण्ड कोन के खेतकटवा में राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट के तत्वावधान में निःशुल्क सिलाई सेंटर का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि सत्यनारायण पटेल, विशिष्ट अतिथि विजय शंकर यादव, विशिष्ट अतिथि श्यामा चरण गिरी ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि सत्यनारायण पटेल ने कहा कि महिलाओं के उत्थान और आत्मनिर्भरता के बिना समाज का विकास अधूरा है। हमें चाहिए कि हर गांव की हर महिला को हुनरमंद बनाएं ताकि वह अपने पैरों पर खड़ी हो सके और अपने बच्चों को भी आगे बढ़ा सके। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि विजय शंकर यादव ने कहा कि यह कार्य बहुत ही सराहनीय है। एक महिला सशक्त होगी तो उसका पूरा परिवार सशक्त होगा। राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट द्वारा उठाया गया यह कदम आने वाले समय में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। वहीं विशिष्ट अतिथि श्यामा चरण गिरी ने कहा कि आज महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना सबसे बड़ी सेवा है।
जो कार्य राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट कर रही है वह समाज में एक नई चेतना जगा रही है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनद पटेल दयालु ने कहा कि अभी तक हमारी संस्था 4300 महिलाओं को आत्मनिर्भर बना चुकी है और उन्हें आत्म सम्मान और स्वाभिमान से जीने का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति को एक रोटी दीजिए उसका एक दिन का पेट भरेगा लेकिन किसी व्यक्ति को हुनर दीजिए उसका जिंदगी भर का पेट भरेगा। हमारा सपना है कि हर गांव की महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और उन्हें किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े। यह कार्य हमारी प्राथमिकता है और यह मुहिम लगातार चलती रहेगी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संतोष पटेल, संतोष कनौजिया जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना, विकास कुमार गौड़ प्रदेश सचिव, कोन के प्रधान संतोष पासवान रहे। संचालन जनाब शिब्बु शेख प्रदेश प्रवक्ता राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील जायसवाल, अजय पटेल जिला महासचिव, सत्यनारायण पटेल चाचा, सभासद चंद्रशेखर पटेल, सिलाई टीचर आशा देवी, नींबू देवी, चंचल देवी, पार्वती देवी, पन्नालाल पटेल, नंदू पटेल, जितेंद्र पटेल, सुशील पटेल, सोनेलाल पटेल, संजीव पटेल आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।