थाना पिपरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 02 नफर अभियुक्त के कब्जे से 117 पाउच (23 .400 ली0) अवैध देशी बरामद

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं श्रीमान् क्षेत्राधिकारी पिपरी के कुशल मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक पिपरी के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान अवैध मादक पदार्थ की बिक्री व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के सम्बन्ध में हे0का0 सूबेदार यादव व हे0का महेश कुमार सरोज मय हमराह के रवाना होकर देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में तुर्रा मे मौजूद थे कि मुखबिरी सूचना मलीन बस्ती तुर्रा से दिनांक-12.07.2025 को 02 नफर अभियुक्त 1.अनिल कुमार पुत्र उमेश विश्वकर्मा निवासी ग्राम सुही पोस्ट तुरता थाना कुटुम्बा जिला औरंगाबाद बिहार उम्र करीब 25 वर्ष व 2. सेराज अंसारी पुत्र फिरोज अंसारी निवासी वार्ड नं0-01 मलिन बस्ती तुर्रा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 25 वर्ष के कब्जे से 117 पाउच (23.400 मीली0) अवैध देशी बरामद कर थाना पिपरी जनपद सोनभद्र पर मु0अ0स0-140/25 व मु0अ0सं0 141/25 धारा-60 Ex Act का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जमानत मुचलके पर पाबन्द किया गया ।
मुकदमा विवरण
मु0अ0स0-140/2025 धारा-60 Ex Act थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
मु0अ0स0-141/2025 धारा-60 Ex Act थाना पिपरी जनपद सोनभद्र
नाम पता अभियुक्त-
1.अनिल कुमार पुत्र उमेश विश्वकर्मा निवासी ग्राम सुही पोस्ट तुरता थाना कुटुम्बा जिला औरंगाबाद बिहार उम्र करीब 25 वर्ष
2. सेराज अंसारी पुत्र फिरोज अंसारी निवासी वार्ड नं0-01 मलिन बस्ती तुर्रा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 25 वर्ष बरामदगी का विवरणः-
1. अनिल कुमार के कब्जे व एक झोले में गत्ते (कारटून) में 61 पाउच (विन्डसर) प्रत्येक की धारिता 200 ML व तीव्रता-36% देशी शराब (12. 200 ली0 )2. सेराज अंसारी के कब्जे 56 पाउच (वाह ओरेंज) प्रत्येक की धारिता 200 ML व तीव्रता-36% देशी शराब ( कुल 11.200 ली0 )
अपराधिक इतिहास
मु0अ0स0-140/2025 धारा-60 Ex Act थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
मु0अ0स0-141/2025 धारा-60 Ex Act थाना पिपरी जनपद सोनभद्र
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार राय थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
2.हेका0 सुबेदार यादव थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
3.हे0का0 महेश कुमार सरोज थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
4.हे0का अनिल कुशवाहा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
5.का0 पंकज कुमार यादव थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।