स्थानान्तरित शिक्षकों को अविलम्ब कार्यमुक्त किया जाए- मूल संघ

अशोक कुमार अवाक
प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री
राजकीय शिक्षक संघ उ. प्र. मूल संघ
राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रदेश कार्यकारी महामन्त्री डॉ अशोक कुमार अवाक ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव से माॅंग की है कि 14 जून, 2025 को उनके कार्यालय से निर्गत स्थानान्तरण सूची के अनुसार स्थानान्तरण प्राप्त कर चुके शिक्षको को तत्काल कार्य मुक्त कराया जाए। डॉ अवाक ने बताया कि संघ को विभिन्न जनपदों से ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है की आकांक्षी जनपदों एवं विकासखण्डों के नाम पर स्थानान्तरण प्राप्त कर चुके शिक्षक-शिक्षिकाओं को कई जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यमुक्त करने में हीलाहवाली कर रहे हैं। जबकि विभाग द्वारा घोषित इस बार के स्थानांतरण नीति में प्रतिस्थानी की बात विलोपित करके सरकार द्वारा राजकीय शिक्षकों के हित में स्थानान्तरण प्रक्रिया को उदार बनाने की चेष्टा की गई है ।निदेशक द्वारा घोषित स्थानान्तरण आदेश में साफ तौर पर स्थानांतरित शिक्षक शिक्षिकाओं को तत्काल कार्य मुक्त करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस प्रकार से कुछ जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा उनके आदेश का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में स्थानान्तरण प्राप्त करने के बाद भी इस सुविधा से वंचित होने पर राजकीय शिक्षक अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इस क्रम में प्रदेश कार्यकारी महामन्त्री ने शिक्षा निदेशक से इस पर तत्काल कार्रवाई की माॅंग की।