कनाडा में जस्टिन ट्रूडो पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, सबसे ताकतवर मंत्री ने छोड़ा साथ
डिप्टी पीएम पद से दिया इस्तीफा
कनाडा में पहले से ही बड़ी मुश्किल से गुजर रहे प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को एक और बड़ा झटका लगा है. देश की सबसे ताकतवर मंत्री माने जाने वाली क्रिस्टिया फ्रीलैंड उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने ट्रूडो पर जोरदार हमला भी बोला है.
कनाडा की उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड को लंबे समय से जस्टिन ट्रूडो का सबसे शक्तिशाली मंत्री माना जाता था.
कनाडा की उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड को लंबे समय से जस्टिन ट्रूडो का सबसे शक्तिशाली मंत्री माना जाता था.
कनाडा में बड़ी मुश्किल से गुजर रहे प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को एक और बड़ा झटका लगा है. देश की उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने मंत्रिमंडल से इस्तीफे का ऐलान किया है. उन्होंने इसके पीछे पीएम ट्रूडो की घटती लोकप्रियता को वजह बताया है.
फ्रीलैंड को लंबे समय से ट्रूडो का सबसे शक्तिशाली मंत्री माना जाता था. उन्होंने कनाडाई पीएम को भेजा अपना इस्तीफा एक्स पर भी पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा कि ट्रूडो ने उन्हें नए रोल की पेशकश करते हुए कहा था कि वह अब उन्हें वित्त मंत्री के पद पर नहीं रखना चाहते हैं.
फ्रीलैंड ने लिखा, ‘पिछले कुछ हफ्तों से, आप और मैं कनाडा के लिए सबसे अच्छे रास्ते के बारे में खुद को असहमत पाते हैं. काफी विचार करने के बाद, मैंने निष्कर्ष निकाला है कि मेरे लिए मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना ही एकमात्र ईमानदार और व्यवहार्य रास्ता है.’