डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद व्हाइट हाउस का रंग-रूप बदल चुका है। वेबासाइट पर राष्ट्रपति ट्रंप फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप और उपराष्ट्रपति जे डी वेंस की प्रोफाइल भी है।
वेबसाइट पर ट्रंप के पहले कार्यकाल की उपलब्धियों का भी जिक्र किया गया है। वेबसाइट के बैनर में ‘‘अमेरिका इज बैक’’ लगाया गया है जो आकर्षण का केंद्र बन चुकी है
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद व्हाइट हाउस की वेबसाइट की डिजाइन बदल गई।
यह वास्तव में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा: ट्रंप
ट्रंप के पहले कार्यकाल का भी जिक्र किया गया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही व्हाइट हाउस की वेबसाइट की डिजाइन बदल गई है। ह्वाइट हाउस की वेबसाइट नए रंग रूप में दिख रही है। वेबसाइट के बैनर में ‘‘अमेरिका इज बैक’’ लगाया गया है। वहीं, ट्रंप की एक फोटो और ह्स्ताक्षर वाला संदेश भी है।
संदेश में लिखा है, ‘मैं हर दिन अपनी हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा, जब तक हम मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं बना देते, जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं। यह वास्तव में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा।’’ इसके अलावा सोशल मीडिया हैंडल्स ‘एक्स’, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी ‘व्हाइट हाउस’ की नई डिजाइन सामने आई है।
राष्ट्रपति ट्रंप, फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप और उपराष्ट्रपति जे डी वेंस की प्रोफाइल भी है। वेबसाइट पर ट्रंप के पहले कार्यकाल की उपलब्धियों का भी जिक्र किया गया है। इनमें मध्य वर्ग को कर में राहत, रोजगार समेत अन्य पहल का भी उल्लेख किया गया है।
राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने रचा इतिहास
ट्रंप अमेरिका के इतिहास में दूसरे राष्ट्रपति हैं जो राष्ट्रपति के पहले कार्यकाल के बाद हार गए लेकिन चार साल बाद फिर राष्ट्रपति बनने में कामयाब रहे। ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस को हराया है। ट्रंप का पहला कार्यकाल 2017 से 2021 तक रहा।
इससे पहले ग्रोवर क्लीवलैंड अमेरिका के 22वें और 24वें राष्ट्रपति रहे थे। उनका पहला कार्यकाल 1885-89 तक और दूसरा कार्यकाल 1893-97 तक था। ट्रंप अमेरिका के पहले राष्ट्रपति हैं जिन्हें किसी अपराध में दोषी ठहराया गया है। न्यूयार्क की एक जूरी ने ट्रंप को एक पोर्न स्टार को दी गई गुप्त रकम को छिपाने के लिए हेराफेरी करने का दोषी पाया है।
ट्रंप की प्रमुख घोषणाएं
मैक्सिको की खाड़ी का नाम अमेरिका की खाड़ी किया जाएगा
मैक्सिको सीमा पर दीवार बनेगी
सभी प्रकार की सेंसरशिप खत्म होगी
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बहाल होगी
अमेरिका की संप्रभुता बनाए रखेंगे
ड्रग तस्कर आतंकी घोषित होंगे
घरेलू तेल उत्पादन को बढ़ाया जाएगा
राष्ट्रीय ऊर्जा आपातकाल की भी घोषणा होगी
टैरिफ वसूलने के लिए सरकारी यूनिट बनेगी
इलेक्टि्रक वाहनों को बढ़ावा देने की योजना रद होगी
दूसरों की जंग में अमेरिकी सेना नहीं भेजी जाएगी
रंगभेद नहीं योग्यता को मिलेगी प्राथमिकता
अमेरिकियों को समृद्ध करने के लिए कई देशों पर लगाएंगे टैक्स
व्यापार प्रणाली में आमूलचूल परिवर्तन किया जाएगा ।