टॉप न्यूज़यूपीराज्यलोकल न्यूज़
ओबरा व्यापार मण्डल चुनाव का बजा बिगुल ।
ब्लॉक संवाददाता - वीरेंद्र कुमार
ओबरा / सोनभद्र – व्यापार मण्डल सोनभद्र के चुनाव की घोषणा चुनाव अधिकारी सुशील कुशवाहा ने बताया कि ओबरा व्यापार मण्डल के चुनाव से संबंधित नामांकन 24 जनवरी दिन शुक्रवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक श्री अग्रवाल धर्मशाला ओबरा में नामांकन पत्र का वितरण और जमा होगा। और उसी दिन नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी भी होगा। दिनांक 5 फ़रवरी बुधवार को वोटिंग होगी और उसी दिन मत पत्रों की गिनती कर के विजेता की घोषणा की जाएगी।चुनाव के क्रम में क्रमश:अध्यक्ष,महामंत्री,कोषाध्यक्ष, चार पद उपाध्यक्ष और चार पद मंत्री का होगा।